Updated: Thu, 13 Feb 2025 01:50 PM (IST)
भागलपुर और पटना के बीच जल्द ही वंदे भारत (Bhagalpur Patna Vande Bharati) ट्रेन चलेगी। इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन के रास्ते में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए ट्रैक किनारे से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। उम्मीद है कि 24 फरवरी को भागलपुर में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं।
                             जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर और पटना के बीच वंदे भारत (Bhagalpur Patna Vande Bharat) ट्रेन चलेगी। सेमी हाई स्पीड ट्रेन के संचालन में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए ट्रैक किनारे से अतिक्रमण हटाया जाएगा। उम्मीद जताई जा रही है कि 24 फरवरी को भागलपुर में कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भागलपुर से पटना के लिए वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा कर सकते हैं।                      
  विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
                               यह भी संभावना है कि इस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखा सकते हैं। इसी उम्मीद पर रेलवे ने जोरशोर से तैयारी शुरू कर दी है।                 रेलवे नाथनगर से ट्रैक के आसपास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की शुरुआत करेगा। आरपीएफ और इंजीनियरिंग विभाग मिलकर इसका काम करेंगे। जगह भी चिह्नित कर ली गई है।                             
                                        यात्री सुविधा और सुरक्षा को लेकर रेलवे काम करा रहा है। भागलपुर से हावड़ा के बीच वंदे भारत (Bhagalpur Howrah Vande Bharat) ट्रेन चलने के बाद अब पटना रूट पर भी सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है। उससे पहले रेलवे ट्रैक के आसपास सुरक्षा को लेकर अतिक्रमण हटाया जाना है।                             
                                         नाथनगर के पोल संख्या 308/00 से 308/04 तक अतिक्रमण चिह्नित किया गया है। जिसे हटाया जाना है।                                                                अधिकारी के अनुसार, हाई स्पीड व नई ट्रेनों को देखते हुए रेलवे अपनी तैयारी कर रहा है।                             
                                                नोटिस देने के बाद भी कब्जा नहीं हटाया                                     
                                                         किऊल से भागलपुर तक लोगों ने रेलवे की जगह घेर रखी है। कई बार नोटिस देने के बाद भी कब्जा खाली नहीं किया गया है। अब अतिक्रमण खाली करने के लिए सुरक्षा बलों का सहयोग लिया जाएगा।                                              
                                                            रेलवे के अधिकारियों के अनुसार किऊल से मसूदन के बीच कई जगहों पर लोगों ने जमीन को घेर रखा है। कजरा स्टेशन के पास रेलवे क्रासिंग से खैरा मोड़ के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर कब्जा है।                                              
                                                         अभयपुर स्टेशन के पास पीरी व बबुआ बाजार से रेलवे गुमटी व रेलवे क्वार्टर तक जमीन पर कब्जा है। धनौरी व उरेन स्टेशन के पास भी लोगों ने ट्रैक से सटी रेलवे की जमीन को कब्जा कर लिया है।                                              
                                                          रेलवे की जमीन पर जिस जगह पर कब्जा है वहां खाली कराने के लिए रेलवे बोर्ड से भी निर्देश है। जहां सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी होगा वहां पहले काम कराया जाएगा।                                              
                                                                                यह भी जानें                                                                   
    -                                                                                                         अतिक्रमण कर झुग्गी-झोपड़ी बनाकर रह रहे लोग                                                                                          
    -                                                                                                         रेलवे लाइन को ही रास्ता बना लिया                                                                                          
    -                                                                                                                        ट्रैक पर ही लोग खड़े हो जाते, आम रास्ते की तरह ही दोपहिया, रिक्शा, ठेला ले जाते                                                                                                        
    -                                                                                                                                        रेलवे लाइन किनारे ही झोपड़ीनुमा दुकान बना चाय, पान आदि की दुकानें चला रहे हैं                                                                                                                       
  
 ये भी पढ़ें- Vande Bharat Train: अब 16 कोच के साथ चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस रूट पर यात्रियों को मिलेगी सुविधा
  
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।