आज सिकंदराबाद और 16 दिसंबर को हैदराबाद के लिए चलेगी वन वे स्पेशल ट्रेन, जानें आपके स्टेशन का टाइम टेबल
ट्रेन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने झारखंड बिहार और बंगाल के यात्रियों के लिए दो वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ये दोनों ही ट्रेनें जसीडीह धनबाद बोकारो और रांची से होकर चलेंगी।

जागरण संवाददाता, धनबाद। त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद भी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम नहीं हो रही है। देशभर के ज्यादातर रूटों के साथ-साथ दक्षिण भारत की ट्रेनों में यात्रियों की लंबी वेटिंग लिस्ट है। इसके मद्देनजर रेलवे ने झारखंड, बिहार और बंगाल के यात्रियों के लिए दो वन वे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है।
15 दिसंबर को पटना से सिकंदराबाद और 16 को बरौनी से हैदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी। दोनों ट्रेनें जसीडीह, धनबाद, बोकारो और रांची से होकर चलेंगी। स्पेशल ट्रेनों का किराया दूसरी ट्रेनों से ज्यादा होने के बाद भी बुकिंग शुरू होते ही दोनों ट्रेनें फुल हो गईं हैं। पटना से चलने वाली ट्रेन में दो और बरौनी-हैदराबाद स्पेशल में तीन जनरल कोच जोड़े जाएंगे। यात्री जनरल टिकट लेकर भी स्पेशल ट्रेनों से सफर कर सकेंगे।
Indian Railways: मधुपुर से धनबाद तक बिछेगी नई रेल लाइन, कम होगी गिरिडीह से देवघर की दूरी
16 को धनबाद होकर दो ट्रेनें, फिर भी कंफर्म नहीं टिकट
धनबाद, बोकारो और रांची होकर सिकंदराबाद के लिए 16 दिसंबर को दो ट्रेनें चलेंगी। इनमें एक दरभंगा-सिकंदराबाद साप्ताहिक और दूसरी बरौनी-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन है। बावजूद दोनों ट्रेन में कंफर्म सीट मिलना मुश्किल है। दरभंगा-सिकंदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस में स्लीपर से सेकेंड एसी तक फुल हैं। स्पेशल ट्रेन में फर्स्ट एसी में भी जगह नहीं है।
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
पटना से चलने वाली ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चित्तरंजन, बराकर, धनबाद, बोकारो, मूरी, रांची, हटिया, राउरकेला, झरसुगड़ा, संबलपुर, टिटलागढ़, विशाखापट्टनम, दुव्वाडा, राजमुंदरी, विजयवाडा, गुंटूर व पागिडीपल्ली में रुकेगी। बरौनी से चलने वाली ट्रेन किउल व झाझा के बाद पटना- सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन ठहराव वाले स्टेशन पर ही रुकेगी।
सिकंदराबाद और हैदराबाद जाने वाली ट्रेनों के टाइम टेबल
03252 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 15 दिसंबर को दोपहर 2:50 पर खुलेगी। शाम 7:33 पर जसीडीह, रात 8:00 बजे मधुपुर, रात 8:48 पर चित्तरंजन, रात 9:32 पर बराकर व रात 11:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुक कर देर रात 12:55 पर बोकारो, अलसुबह 3:20 पर रांची, 3:50 पर हटिया होकर शनिवार सुबह 9:00 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।
05232 बरौनी-हैदराबाद स्पेशल ट्रेन 16 दिसंबर को शाम 4:00 बजे रवाना होगी। शाम 7:33 पर जसीडीह, रात 8:00 बजे मधुपुर, रात 8:48 पर चित्तरंजन, रात 9:32 पर बराकर व रात 11:00 बजे धनबाद पहुंचेगी। यहां पांच मिनट रुक कर देर रात 12:55 पर बोकारो, अलसुबह 3:20 पर रांची, 3:50 पर हटिया होकर शनिवार सुबह 8:40 पर सिकंदराबाद और सुबह 9:30 पर हैदराबाद पहुंचेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।