Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: महाकुंभ को लेकर भक्तों में बढ़ता उत्साह, फुल हो गईं 18 स्पेशल ट्रेनें; AC कोच में भी खचाखच भीड़

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 12:22 PM (IST)

    महाकुंभ में अमृत स्नान की तिथि नहीं होने के बाद भी ट्रेनों में भारी भीड़ देखी जा रही है। गुरुवार को भी आसनसोल- भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस सहित ज्यादातर ट्रेनों के एसी कोच में लोगों ने कब्जा कर लिया। वहीं महाशिवरात्रि के आखिरी शाही स्नान के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन चलाई जा सकती हैं। पहले से चल रहीं सभी ट्रेनों में बुकिंग फुल है।

    Hero Image
    प्रयागराज जाने वाली सभी ट्रेनों में भारी भीड़

    जागरण संवाददाता, धनबाद। महाकुंभ में अमृत स्नान की तिथि न होने के बाद भी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ के कारण स्लीपर से एसी तक के यात्री दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    गुरुवार को आसनसोल- भावनगर टर्मिनस पारसनाथ एक्सप्रेस, कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस समेत ज्यादातर ट्रेनों के एसी कोच में जनरल के यात्रियों ने कब्जा कर लिया।

    लोग यात्रियों की आरक्षित सीटों पर बैठ गए, ट्रेन की फर्श पर भी कब्जा जमा लिया। भीड़ के कारण कोच के अंदर घुटन जैसी स्थिति बन गई। यात्रियों की भीड़ बढ़ने को लेकर रेलवे को स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी।

    देर रात 12:15 पर धनबाद से टूंडला के लिए कुंभ स्पेशल चलाई गई। धनबाद, गोमो, पारसनाथ और कोडरमा में बड़ी संख्या में स्पेशल ट्रेन से यात्रियों ने सफर किया।

    पारसनाथ और शिप्रा में धक्का-मुक्की

    पारसनाथ और शिप्रा एक्सप्रेस में धक्का-मुक्की मची रही। अत्यधिक भीड़ के कारण यात्रियों ने कई बार चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। स्थिति नियंत्रण के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की गई।

    गंगा-सतलज एक्सप्रेस रद

    यात्रियों की अत्यधिक भीड़ के बीच धनबाद से फिरोजपुर कैंट जाने वाली गंगा-सतलज एक्सप्रेस 16 तक रद है। इस वजह से कोलकाता-जम्मूतवी और दून एक्सप्रेस में यात्रियों का दबाव बढ़ गया है।

    महाशिवरात्रि से पहले रेलवे की परीक्षा, फुल हो गईं 18 स्पेशल ट्रेनें

    माघी पूर्णिमा बीतने के साथ ही अब रेलवे ने महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू कर दी है। 26 को महाशिवरात्रि पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।

    अमृत स्नान की अंतिम तिथि रेलवे के लिए अंतिम परीक्षा जैसी है। प्रयागराज की ट्रेनों में 24 फरवरी से ही यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगेगी। इसे लेकर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी।

    धनबाद से टुंडला, कोलकाता-श्रीगंगानगर, धनबाद से अजमेर समेत 18 कुंभ स्पेशल स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। हालांकि, नियमित ट्रेनों के साथ स्पेशल ट्रेनें भी फुल हो चुकी हैं। ऐसे में भीड़ संभालने के लिए रेलवे को और अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की आवश्यकता होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वॉर रूम से हो रही भीड़ की निगरानी

    प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ की वॉर रूम से निगरानी की जा रही है। भीड़ बढ़ते ही मुख्यालय से स्पेशल ट्रेन की अनुमति ली जा रही है। रैक की उपलब्धता पर स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं।

    धनबाद होकर गुजरने वाली स्पेशल ट्रेन

    • 03021 हावड़ा-टुंडला कुंभ स्पेशल 14, 21 व 26 फरवरी
    • 03022 टुंडला-हावड़ा कुंभ स्पेशल 16, 23 व 28 फरवरी
    • 03029 हावड़ा-टुंडला कुंभ स्पेशल 20 फरवरी
    • 03030 टुंडला-हावड़ा कुंभ स्पेशल 22 फरवरी
    • 03023 हावड़ा-टुंडला कुंभ स्पेशल 16,17, 18 व 20 फरवरी
    • 03024 टुंडला-हावड़ा कुंभ स्पेशल 17,18, 19 व 21 फरवरी
    • 03025 हावड़ा-टुंडला कुंभ स्पेशल 28 फरवरी
    • 03026 टुंडला-हावड़ा कुंभ स्पेशल एक मार्च
    • 03031 हावड़ा-भिंड कुंभ स्पेशल 19 फरवरी
    • 03032 भिंड-हावड़ा कुंभ स्पेशल 20 फरवरी

    धनबाद से चलने वाली स्पेशल ट्रेन

    • 03697 धनबाद-टुंडला कुंभ स्पेशल 15 फरवरी
    • 03698 टुंडला-धनबाद कुंभ स्पेशल 16 फरवरी
    • 04731 श्रीगंगानगर-कोलकाता कुंभ स्पेशल 19 व 26 फरवरी
    • 04832 कोलकाता-श्रीगंगानगर कुंभ स्पेशल 23 फरवरी व दो मार्च

    गोमो हेकर चलने वाली स्पेशल ट्रेन

    • 08474 पुरी-टुंडला कुंभ स्पेशल 21 फरवरी
    • 08473 टुंडला-पुरी कुंभ स्पेशल 23 फरवरी
    • 08467 भुवनेश्वर-टुंडला कुंभ स्पेशल 14 फरवरी
    • 08468 टुंडला-भुवनेश्वर कुंभ स्पेशल 16 फरवरी

    ये भी पढ़ें

    Prayagraj Train Status: प्रयागराज रूट की ट्रेनों के समय में बदलाव, 10 गाड़ियां कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट

    Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, धनबाद और रांची-हटिया से गुजरने वाली 10 ट्रेनें कैंसिल