Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railways: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, धनबाद और रांची-हटिया से गुजरने वाली 10 ट्रेनें कैंसिल

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 09:58 AM (IST)

    Indian Railways News झारखंड में एक बार फिर 10 ट्रेनों को कैंसिल करने की घोषणा की गई है। रेलवे ने 13 से 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों को रद करने की घोषणा की है। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू और रांची-हावड़ा इंटरसिटी शामिल हैं। इसके अलावा कुछ ट्रेनें मार्ग बदलकर चलेंगी। ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

    Hero Image
    झारखंड में 10 ट्रेनें रद करने की घोषणा (जागरण)

    जागरण संवाददाता, धनबाद। Jharkhand Train Cancelled: झारखंड में रेल यात्रियों की परेशानी गुरुवार से बढ़ने वाली है। रेलवे ने 13 से 22 फरवरी तक 10 ट्रेनों के रद करने की घोषणा कर दी है। इनमें धनबाद होकर गुजरने वाली बर्द्धमान-हटिया मेमू के साथ महुदा होकर चलने वाली रांची-हावड़ा इंटरसिटी, बोकारो-रांची पैसेंजर समेत अन्य ट्रेनें शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके साथ ही मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस व रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अलग-अलग दिनों में मार्ग बदल कर चलेंगी। इस कारण रांची नहीं जाएगी। दक्षिण पूर्व रेल के रांची रेल मंडल के अंतर्गत चार लेन वाले सिरमटोली, सड़क सह रेल ऊपरी पुल निर्माण कार्य के लिए ब्लाक लिए जाने से ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

    कैंसिल की गई ट्रेनें

    •  13503 बर्द्धमान-हटिया मेमू एक्सप्रेस 13 से 21 फरवरी तक रद
    •  13504 हटिया-बर्द्धमान मेमू एक्सप्रेस 14 से 22 फरवरी तक रद
    •  18628 रांची-हावड़ा एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद
    •  18627 हावड़ा-रांची एक्सप्रेस 13 से 22 फरवरी तक रद
    •  58034 रांची -बोकारो पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
    •  58033 बोकारो-रांची पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
    •  58663 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
    •  58664 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
    •  58665 हटिया-सांकी पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद
    •  58666 सांकी-हटिया पैसेंजर 13 से 22 फरवरी तक रद

    इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

    • 15 फरवरी को चलने वाली 13425 मालदा टाउन -सूरत एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।
    •  18 को चलने वाली 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद स्पेशल अपने निर्धारित मार्ग मूरी, रांची व राउरकेला के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मूरी, चांडिल, सिनी व राउरकेला होकर चलेगी।

    चक्रधरपुर मंडल में विकास कार्य को लेकर रद रहेंगी 8 ट्रेनें

    चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य को लेकर आठ ट्रेनों को रद करने का आदेश जारी किया गया है। इसके अलावा हावड़ा-टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को गुरुवार सुबह 6.30 बजे की जगह ढाई घंटे री-शिड्यूल कर हावड़ा स्टेशन से 9 बजे खुलेगी। टाटानगर इटवारी गुरुवार को टाटानगर स्टेशन से रद रहेगी।

    ये ट्रेनें रहेंगी रद

    • ट्रेन नंबर 68043-68044 टाटानगर-राउरकेला-टाटानगर मेमो 13 एवं 14 फरवरी को रद रहेगी
    • ट्रेन नंबर 58659 हटिया-राउरकेला पैसेंजर 13 फरवरी को रद रहेगी
    • ट्रेन नंबर 58660 राउरकेला-हटिया पैसेंजर 14 फरवरी को रद रहेगी
    • ट्रेन नंबर 18109-18110 टाटानगर-इटवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 13 एवं 14 फरवरी को रद रहेगी
    • ट्रेन नंबर 58151-58152 बिरमित्रापुर-बरसौन-बिरमित्रापुर पैसेंजर 14 फरवरी को रद रहेगी

    ये भी पढ़ें

    Railway News: ट्रेन में महाकुंभ की भीड़ के कारण नहीं चढ़ पाए? अब रेलवे ने जारी किए 2 विकल्प; पढ़ें नया अपडेट

    Bihar Train Accident: बिहार में टला बड़ा रेल हादसा, 80 KM/H की रफ्तार से चल रही मालगाड़ी दो भागों में बंटी, मचा हड़कंप