Fire Accident in Dhanbad: धनबाद के अस्पताल में लगी भीषण आग, डॉक्‍टर दंपत्ति सहित 6 लोगों की दम घुटने से मौत

शॉर्ट सर्किट के कारण आग रात के करीब डेढ़ बजे लगी। उस वक्‍त सभी गहरी नींद में थे। इस हादसे में डा. विकास हाजरा उनकी पत्नी डा. प्रेमा हाजरा भगना सोहेल कंगारू खाना बनाने वाली तारा एवं डा. विकास के दो मेहमानों की मौत हो गई है।