हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस के बढ़ेंगे फेरे, बीकानेर तक जाएगी पूर्वा; पुरुषोत्तम का भी होगा विस्तार
हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस के फेरे बढ़ने से उत्तराखंड की वादियों में बसे नैनीताल तक पहुंचना और आसान हो जाएगा। हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के बीकानेर तक विस्तार को भी मंजूरी मिलने की उम्मीद है। पुरी से बोकारो व गोमो होकर चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को हिसार तक विस्तार मिल सकता है। वहीं अलेप्पी एक्सप्रेस के केरल के कोचुवेली (तिरुअनंतपुरम) तक विस्तार का प्रस्ताव भी है।

जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद होकर प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस का फेरा बढ़ाने की तैयारी है। साप्ताहिक ट्रेन को सप्ताह में दो या तीन दिन चलाया जा सकता है। इससे उत्तराखंड की वादियों में बसे नैनीताल तक पहुंचने की राह और आसान हो सकेगी।
इसके साथ ही हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के बीकानेर तक विस्तार को भी मुहर लगने की उम्मीद है।
पुरी से बोकारो व गोमो होकर चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस को हिसार तक विस्तार मिल सकता है। 10 से 12 अप्रैल तक इंडियन रेलवे टाइम टेबल कांफ्रेंस (आइआटीटीसी-2025) का आयोजन जयपुर में होगा।
सभी जोन के परिचालन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में होनेवाली बैठक में तैयारियों पर चर्चा होगी। मार्ग विस्तार तथा फेरे बढ़ाने पर मुहर लगने के बाद रेलवे बोर्ड को विस्तृत रिपोर्ट भेजी जाएगी। बोर्ड स्तर पर समीक्षा के बाद उन्हें लागू किया जाएगा।
पूर्वा एक्सप्रेस का बीकानेर तक टाइम टेबल भी तय
हावड़ा से नई दिल्ली के बीच चलने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के बीकानेर तक का संभावित टाइम टेबल भी निर्धारित है। हावड़ा से नई दिल्ली तक मौजूदा समय पर पहुंचने के बाद नई दिल्ली से बीकानेर शाम शाम 4:20 पर पहुंचेगी। वापसी में बीकानेर से सुबह 9:30 पर रवाना होगी। शाम में दिल्ली और अगले दिन हावड़ा पहुंचेगी।
धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस का कोचुवेली तक विस्तार प्रस्तावित
धनबाद की सबसे लोकप्रिय ट्रेन अलेप्पी एक्सप्रेस के केरल के कोचुवेली (तिरुअनंतपुरम) तक विस्तार भी प्रस्तावित है। अलेप्पी से कोचुवेली तक दोनों ओर से संभावित टाइम टेबल भी निर्धारित है। आइआटीटीसी-2025 में इस पर भी मुहर लग सकती है।
10, 17, 24 अप्रैल व एक मई को स्वर्णरेखा आद्रा तक
धनबाद से टाटा जानेवाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है। रेलवे ने अलग-अलग दिनों में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को आद्रा तक चलाने की घोषणा कर दी है। धनबाद-टाटा स्वर्णरेखा एक्सप्रेस 10, 17 व 24 अप्रैल तथा एक मई को टाटा के बदले आद्रा तक जाएगी।
वापसी में टाटा के बदले आद्रा से धनबाद लौटेगी। आद्रा से टाटा के बीच ट्रेन दोनों ओर से रद रहेगी। दूसरी ओर, टाटा-बरकाकाना पैसेंजर छह, 13, 20 व 27 अप्रैल को दोनों ओर से रद रहेगी।
आज धनबाद व गोमो होकर दिल्ली की दो स्पेशल ट्रेन
धनबाद व गोमो होकर शुक्रवार को दिल्ली की दो स्पेशल ट्रेन चलेंगी। 03011 हावड़ा-आनंदविहार स्पेशल हावड़ा से शाम 5:40 पर प्रस्थान पर देर रात 12:20 पर धनबाद तथा अगले दिन रात 10:30 पर आनंदविहार पहुंचेगी। इसके बाद शनिवार को भी हावड़ा से आनंदविहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी।
गोमो होकर चलने वाली 02819 रांची-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन रांची से दोपहर दो बजे रवाना होकर शाम 6:05 पर गोमो तथा अगले दिन शाम छह बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। रांची से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्लीपर स्पेशल ट्रेन में पांच सौ से अधिक सीटें उपलब्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।