Dhanbad Mumbai Train: धनबाद-लोकमान्य ट्रेन में जोड़े जाएंगे स्लीपर कोच, जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग
धनबाद से मुंबई लोकमान्य तिलक ट्रेन में आठ अप्रैल से स्लीपर श्रेणी के कोच जुड़ेंगे जिससे कम आय वर्ग के यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। 10 अप्रैल से वापसी के लिए टिकट बुकिंग शुरू होगी। डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने बताया कि झारखंड और आसपास के क्षेत्रों के लिए ट्रेन सेवा शुरू की गई है। स्टेशन सुविधाओं में सुधार के लिए कई योजनाएं चल रही हैं।
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से मुंबई लोकमान्य तिलक के लिए आठ अप्रैल से चलने वाली ट्रेन में स्लीपर श्रेणी के कोच भी जुड़ेंगे। इससे कम आय वर्ग वाले यात्री भी सफर कर सकेंगे। वापसी में लोकमान्य तिलक से धनबाद के बीच 10 अप्रैल से चलने वाली ट्रेन में पांच अप्रैल से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी।
डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने कहा काफी प्रयास के बाद मुंबई की ट्रेन मिली है। धनबाद समेत झारखंड के बड़े हिस्से तथा सिंगरौली-चोपन क्षेत्र के लिए भी मुंबई की ट्रेन मिल गई है। यात्रियों का बेहतर रिस्पॉन्स मिलने पर ही भविष्य में फेरे बढ़ाने या नियमित करने संबंधी प्रस्ताव भेजा जा सकेगा।
डीआरएम ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान धनबाद से 20 प्रतिशत अधिक ट्रेनें चलीं। धनबाद से कुछ अन्य शहरों के लिए ट्रेन चलाने का प्रयास जारी है। धनबाद-नासिक रोड गरीब रथ के रैक से दूसरे रूट पर ट्रेन चलाने की संभावना तलाशी जा रही है।
एडीआरएम ऑपरेशन विनीत कुमार, एडीआरएम इंफ्रा अमित कुमार, सीनियर डीसीएम मोहम्मद इकबाल, सीनियर डीओएम अंजय तिवारी समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
धनबाद स्टेशन के दक्षिणी छोर की सड़क की शीघ्र होगी मरम्मत
दक्षिणी छोर से होकर रेलवे स्टेशन आने वाले यात्रियों को अब हिचकोले नहीं खाने होंगे। बुरी तरह जर्जर हो चुकी सड़क की मरम्मत शीघ्र होगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है।
कतरास स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज की लॉन्चिंग जल्द
अमृत भारत स्टेशन के रूप में विकसित हो रहे कतरास स्टेशन पर 12 मीटर चौड़े नए फुट ओवरब्रिज निर्माण का काम शुरू हो चुका है। जल्द ही ओवरब्रिज की लांचिंग होगी। इसके साथ ही अन्य सुविधाएं बहाल की जाएंगी।
गोमो स्टेशन पर लगी दो लिफ्ट, पारसनाथ में भी सेवा बहाल
यात्रियों की सुविधा के लिए गोमो स्टेशन पर दो लिफ्ट लगाने का काम पूरा हो गया है। अमृत भारत योजना के तहत अन्य योजनाओं को भी धरातल पर उतारा जा रहा है। पारसनाथ स्टेशन पर भी लिफ्ट सुविधा बहाल हो गई है।
सिग्नल से नहीं होगी छेड़छाड़, सीसीटीवी से निगरानी
प्वाइंट पर सिक्का या पत्थर रख कर सिग्नल से छेड़छाड़ अब नहीं हो सकेगी। इसके लिए संवेदनशील स्थानों पर सीसीटीवी लगाए गये हैं। इससे ऐसी घटना लगभग न के बराबर हो गई हैं। बावजूद कोई पकड़ा गया, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
सात अनाधिकृत फाटकों पर भी होगा सबवे निर्माण
धनबाद रेल मंडल के अलग-अलग जगहों पर ट्रेस पासिंग या अनधिकृत रेल फाटकों पर भी सबवे का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल ऐसे सात जगहों का चयन किया गया है। इससे आवागमन सुविधा बढ़ने के साथ दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।