Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया, सहरसा और दानापुर से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया अहम फैसला

    ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने विभिन्न स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) के परिचालन में विस्तार किया है। इन ट्रेनों का संचालन 30 अप्रैल से 28 जून तक विभिन्न दिनांक और मार्गों पर किया जाएगा जैसे राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली दानापुर-आनंद विहार गया-आनंद विहार सहरसा-आनंद विहार और धनबाद-जम्मूतवी मार्ग पर स्पेशल ट्रेनें चलायी जाएंगी।

    By Abhishek shashwatEdited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 01 Apr 2025 07:01 PM (IST)
    Hero Image
    गया, सहरसा और दानापुर से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, हाजीपुर। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनके सुविधाजनक आवागमन हेतु राजेन्द्रनगर, दानापुर, गया एवं सहरसा से नई दिल्ली और आनंद विहार के लिए तथा धनबाद से जम्मूतवी के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने निम्न जानकारी दी-

    • गाड़ी संख्या 02393 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे राजेन्द्रनगर से 30 अप्रैल तक गुरुवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर क्लोन स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे नई दिल्ली से 01 मई तक शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी ।
    • गाड़ी संख्या 03257 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब दानापुर से 27 जुलाई तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 03258 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 28 जुलाई तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 02397 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 03697 गया-दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब गया से 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 03698 दिल्ली-गया स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब आनंद विहार से 01 जुलाई तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 05577 सहरसा-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 09 अप्रैल तक गुरुवार एवं शनिवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 05578 आनंद विहार-सहरसा स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब सहरसा से 11 अप्रैल तक शनिवार एवं सोमवार को छोड़कर सप्ताह के शेष पांच दिन चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 28 जून तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलायी जाएगी।
    • गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब जम्मूतवी से 29 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलायी जाएगी।

    ये भी पढ़ें- अब गया-डीडीयू रेलखंड पर 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी रेलगाड़ी, इस दिन किया जाएगा ट्रायल

    ये भी पढ़ें- Railway News: रांची से दिल्ली तक मिल जाएगा कन्फर्म टिकट! रेलवे ने यात्रियों के लिए कर दी स्पेशल व्यवस्था