Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब गया-डीडीयू रेलखंड पर 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी रेलगाड़ी, इस दिन किया जाएगा ट्रायल

    गया-डीडीयू रेलखंड पर शीघ्र 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी जिसके लिए रेलवे ने तैयारी पूरी कर ली है। चार अप्रैल को ट्रायल होगा। रेलवे ने लोगों से ओवरब्रिज का उपयोग करने की अपील की है ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। हालांकि क्रॉसिंग पर सीढ़ी नहीं होने से लोग परेशान हैं। स्थानीय लोग तकिया ओवरब्रिज पर सीढ़ी की मांग कर रहे हैं।

    By dhanjay kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Tue, 01 Apr 2025 06:25 PM (IST)
    Hero Image
    अब गया-डीडीयू रेलखंड पर 160 KM की रफ्तार से दौड़ेगी रेलगाड़ी

    जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। बिना सोचे-समझे रेल लाइन पार करने वालों के लिए नसीहत वाली खबर है। गया-डीडीयू रेलखंड पर शीघ्र ही 160 किमी की रफ्तार से रेलगाड़ी दौड़ेगी। थोड़ी-सी भूल हुई तो सावधानी हटी, दुर्घटना घटी तय है।

    बिना किसी व्यवधान व रोक-टोक के नई रफ्तार से ट्रेनें पटरी पर दौड़े, इसे लेकर रेलवे ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है। लाइन के दोनों तरफ घेराबंदी कार्य को पूरा कर लिया गया है। सासाराम-डेहरी के रास्ते 160 किलोमीटर की रफ्तार से ट्रेन चलाने के लिए चार अप्रैल को ट्रायल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे ने की ये अपील

    रेलवे द्वारा सूचना जारी कर लोगों से रेलवे लाइन पार करने के लिए ओवरब्रिज का सहारा लेने की अपील की गई है, ताकि किसी हादसे या दुर्घटना से बचा जा सके। हालांकि घेराबंदी किए जाने से मुख्य क्रासिंग वाले स्थानों पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है।

    क्रॉसिंग के पास बने आरओबी पर लाइन के दोनों तरफ सीढ़ी नहीं होने से लोगों को घर से बाजार व अन्य कार्य के लिए बाहर जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी।

    डीडीयू डिवीजन के अधिकारियों के अनुसार, डीडीयू-गया-प्रधानखांटा (धनबाद) रेलखंड में रेल परिचालन की 160 किमी प्रति घंटा की गति से ट्रेन चलाने को लेकर उन्नयन कार्य किया जा रहा है। चार अप्रैल को डीडीयू-गया-मानपुर रेलखंड पर ट्रायल किया जाना है।

    • ट्रायल को देखते हुए शुक्रवार को लोग रेलवे ट्रैक से पर्याप्त सुरक्षात्मक दूरी बनाए रखें।
    • जनसामान्य रेल लाइन के निकट न आएं तथा मवेशियों को भी रेल लाइन से दूर रखें।
    • समपार फाटक पर सभी संकेतों एवं निर्देशों का पालन करें।
    • अनधिकृत स्थान से या बंद समपार फाटक से रेलवे लाइन पार न करें।
    • स्टेशनों पर सभी लोग एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए उपलब्ध फुट ओवरब्रिज का प्रयोग करें।

    बताते चलें कि तकिया क्रॉसिंग के पास बने ओवर ब्रिज पर दोनों तरफ सीढ़ी नहीं बनने के कारण रेलवे लाइन को पार करना लोगों की मजबूरी बन गई थी। क्रॉसिंग के पास दोनों तरफ घेराबंदी किए जाने से लोगों को गौरक्षणी ओवरब्रिज या फिर शंकर कालेज के पास स्थित अंडर पास के रास्ते बाजार व अन्य कार्य से बाहर जाना पड़ेगा।

    मोहल्ले के लोगों ने रेलवे व जिला प्रशासन के अधिकारियों से तकिया ओवर ब्रिज के दोनों तरफ सीढ़ी बनाने की मांग की है, ताकि लोगों आने-जाने में आसानी हो सके।

    तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि में विस्तार

    दूसरी ओर, डेहरी-सासाराम के रास्ते चलने वाली तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की परिचालन अवधि को विस्तारित किया गया है। परिचालन अवधि बढ़ाए जाने का निर्णय विभाग ने लिया है। अब गया से आनंद विहार को जाने वाली ट्रेन संख्या 02397 छह अप्रैल से 20 जून तक प्रत्येक रविवार को पूर्व निर्धारित समय से चलेगी।

    वहीं, गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया स्पेशल का परिचालन सात अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक सोमवार को होगा। गाड़ी संख्या 03697 गया-दिल्ली स्पेशल 30 जून तक रविवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलाई जाएगी। गाड़ी संख्या 03698 दिल्ली-गया स्पेशल अब एक जुलाई तक तक सोमवार छोड़कर सप्ताह के शेष छह दिन चलेगी।

    गाड़ी संख्या. 03309 धनबाद-जम्मूतवी स्पेशल के परिचालन अवधि में विस्तार करते हुए इसे अब धनबाद से 28 जून तक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार को चलाने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 03310 जम्मूतवी-धनबाद स्पेशल जम्मूतवी से 20 जून तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार एवं रविवार को चलेगी।

    ये भी पढ़ें- Aurangabad News: औरंगाबाद-पटना के बाद एक और NH का होगा निर्माण, इस रूट पर बिछेगी रेल लाइन; आ गई खुशखबरी

    ये भी पढ़ें- Indian Railways: अब वैष्णो देवी के साथ श्रीनगर का भी बना लीजिए प्लान, 3 घंटे में वंदे भारत से सफर होगा पूरा