Indian Railways: अब वैष्णो देवी के साथ श्रीनगर का भी बना लीजिए प्लान, 3 घंटे में वंदे भारत से सफर होगा पूरा
रेलवे ने कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह यात्रा मात्र तीन घंटे में पूरी होगी जो पहले सड़क मार्ग से छह-सात घंटे में तय होती थी। बिहार से बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं जिनके लिए यह यात्रा अब आरामदायक और समयबद्ध होगी। आप इस ट्रेन से कश्मीर की वादियों का मजा ले सकेंगे।
जागरण संवाददाता, पटना। Indian Railways: रेलवे की पहल पर अब कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी। यह यात्रा मात्र तीन घंटे की होगी। पूर्व में सड़क से लोग यहां की यात्री करते थे, जिसमें छह से सात घंटे का समय लगता था। लंबे समय से इस रेलमार्ग का यात्री इंतजार करते थे।
बिहार से काफी संख्या में श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाते हैं। अब श्रद्धालुओं के समय में काफी बचत होगी साथ ही यात्रा भी आरामदायक होगी। पूर्व में श्रीनगर से संगलदान तक ट्रेन चलाने की व्यवस्था की गई थी। इसी परियोजना के तहत दुनिया का सबसे ऊंचा रेल आर्च ब्रिज-चिनाब ब्रिज का निर्माण किया गया है।
यात्री अब वैली से पुल एवं टनल के माध्यम से काफी आराम से यात्रा कर सकते हैं। इस प्रोजेक्ट की मांग लंबे समय से की जा रही थी। वर्ष 2014 में 25 किलोमीटर ऊधमपुर-कटरा, वर्ष 2023 में बनिहाल से संगलदान और संगलदान से कटरा के बीच रेल मार्ग तैयार कर लिया गया है।
वर्तमान में यह ट्रेन संगलदान से बारामूला तक का सफर करती है पूरा
वर्तमान में यह ट्रेन संगलदान से बारामूला तक का सफर तय करती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 अप्रैल की सुबह नई दिल्ली से उधमपुर आर्मी एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे और फिर रियासी जिले में चेनाब नदी पर बने दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल के लिए उड़ान भरेंगे।
यह ट्रेन रियासी जिले के कटड़ा शहर से चलेगी और पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला को पार करते हुए श्रीनगर और फिर उत्तरी कश्मीर के बारामूला में अपने अंतिम गंतव्य तक पहुंचेगी।
रेलवे पटना के लिए चलाएगा मेला स्पेशल ट्रेन
यात्रियों की सुविधा के लिए भारतीय रेलवे की ओर से पटना के लिए चैत्र नवरात्र में मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएंगी। प्रयागराज से पटना जाने वाली 04148 रात ग्यारह बजे चलेगी, जो विंध्याचल 12 बजकर 22 मिनट और मिर्जापुर साढ़े बारह बजे पहुंचेगी।
पटना से ट्रेन संख्या 04147 शाम सात बजे चलेगी जो 12 बजकर 38 मिनट पर मिर्जापुर आएगी और दस मिनट बाद विंध्याचल पहुंच जाएगी। एडीआरएम जनरल संजय सिंह ने बताया कि यह ट्रेन सिर्फ चैत्र नवरात्र तक प्रतिदिन चलेगी।
मालूम हो कि पटना एवं बिहार के विभिन्न स्टेशनों से काफी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल माता के दर्शन के लिए जाते हैं। रेलवे से बिहार के यात्रियों की भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया है।
ये भी पढ़ें
कितने खोदे पहाड़ और कैसे बनी सुरंगें? कश्मीर तक ट्रेन लाना नहीं था आसान, ऐसे पूरा हुआ 70 साल का सपना
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।