Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: औरंगाबाद-पटना के बाद एक और NH का होगा निर्माण, इस रूट पर बिछेगी रेल लाइन; आ गई खुशखबरी

    Updated: Tue, 01 Apr 2025 05:06 PM (IST)

    काराकाट से सांसद रहे महाबली सिंह ने औरंगाबाद-पटना के बाद एनएच-139 के निर्माण की जानकारी दी। उन्होंने अनुग्रह नारायण रोड से बिहटा रेलवे लाइन के निर्माण पर भी बात की। इससे आम जनता को फायदा होगा। महाबली सिंह ने विपक्ष के हमलों पर भी जवाब दिया और कहा कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और 225 से ज्यादा विधानसभा सीटें जीतेगी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। काराकाट लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे महाबली सिंह ने कहा कि औरंगाबाद-पटना के बाद एनएच-139 का निर्माण होगा।

    इसके लिए लगातार पहल और प्रयास कर रहे हैं। उनसे यहां सिंचाई विभाग के अतिथि गृह में यह सवाल किया था कि नितिन गडकरी की घोषणा के बावजूद यह सड़क फोरलेन क्यों नहीं बन रही है।

    इस पर उन्होंने यह जानकारी दी कि वह लगातार प्रयासरत हैं। अनुग्रह नारायण रोड से बिहटा रेलवे लाइन के निर्माण पर जब यह पूछा गया कि आंदोलन इस रेलवे लाइन के लिए हो रहा है और निर्माण की स्वीकृति औरंगाबाद से अनुग्रह नारायण रोड तक के लिए ही दी गई, आगे क्या होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लक्ष्य 225 विधानसभा सीट जीतने का है- पूर्व सांसद

    उन्होंने कहा कि डीपीआर बन गया है। अब इस योजना को रोका नहीं जा सकता। रेलवे लाइन बनेगा ही। विपक्ष द्वारा लगातार हमले किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है।  एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। लक्ष्य 225 विधानसभा सीट जीतने का है।

    यह 226 हो सकता है, इससे कम नहीं होने वाला है। महाबली सिंह के साथ जदयू के प्रखंड अध्यक्ष दीपक पटेल, संजय पटेल, पप्पू गुप्ता, नगर अध्यक्ष छात्र जदयू मंगल चंद्रवंशी, रूपेश कुमार, अमरेश पटेल, आशुतोष पटेल एवं उपस्थित रहे।

    एनडीए की बैठक से संबंधित वायरल एक फोटो के बारे में सवाल पूछे जाने पर महाबली सिंह ने कहा कि एनडीए के हर दल के नेता की उपस्थिति अनिवार्य थी न कि हर जाति के नेता की उपस्थिति अनिवार्य थी।

    उन्होंने कहा कि 6,000 से अधिक जातियां हैं, सबकी उपस्थिति संभव नहीं है। एनडीए का लक्ष्य है जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी।

    इस पर काम किया जा रहा है और हर जाति को सम्मान देना और उनके विकास के लिए काम करना हमारा काम है।

    सीटों की संख्या पर क्या बोले महाबली?

    • प्रत्याशियों की सूची या सीटों की संख्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि समय पर दलों को कितनी सीट मिली यह भी बता दिया जाएगा और कौन कहां से प्रत्याशी हैं यह भी जानकारी दी जाएगी। फिलहाल धीरज रखें।
    • यह पूछने पर कि नीतीश कुमार के कार्यकाल के तीन बड़े काम बताएं तो वह जंगलराज की याद दिलाने लगे। उन्होंने कहा कि 2005 से पहले क्या था।
    • सबसे बड़ा काम तो यही है कि जंगलराज से मुक्ति मिली। सड़क, नाली, स्वास्थ्य समेत कई काम उन्होंने गिनाना शुरू कर दिया।

    यह भी पढ़ें-

    Bettiah News: नौतन से बेतिया जाना होगा आसान, सड़क को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी

    आरा-सासाराम और मोकामा-मुंगेर फोर लेन को लेकर आ गया एक और अपडेट, जल्द मिलेगी खुशखबरी