Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bettiah News: नौतन से बेतिया जाना होगा आसान, सड़क को लेकर आ गई बड़ी खुशखबरी

    Updated: Mon, 31 Mar 2025 05:18 PM (IST)

    नौतन से बेतिया जाना अब आसान होगा। नौतन-बेतिया सड़क के चौड़ीकरण की मांग को लेकर विधायक नारायण प्रसाद ने विधानसभा में आवाज उठाई है। इस सड़क के चौड़ीकरण से गोपालगंज सिवान छपरा और उत्तर प्रदेश जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत होगी। विधायक ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग को लिखा गया है और जल्द ही काम शुरू होगा।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सूत्र, नौतन। अब नौतन प्रखंड से जिला मुख्यालय जाने के लिए लोग सवारियों से फर्राटे के साथ सफल करेंगे। इसके लिए स्थानीय विधायक नारायण प्रसाद ने कवायद तेज कर दी है।

    विधायक ने नौतन मुख्यालय से बसवरिया होते हुए इमली चौक तक जाने वाली सड़क की चौड़ीकरण के लिए विधानसभा में आवाज उठाई है। इसके लिए सहमति भी मिल गई है।

    अब जल्द ही नौतन बेतिया सड़क के चौड़ीकरण का सपना साकार होगा। विधायक ने बताया कि उक्त सड़क चौड़ीकरण होने से गोपालगंज, सिवान, छपरा व उतर प्रदेश जाने वाले लोगों को काफी सहुलियतें मिलेंगी।

    लोग कम समय में अपने गंतव्य स्थान को पहुंच जाएंगे। विधायक ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के लिए विभाग को लिखा गया है।

    सड़क निर्माण में आने वाले बाधा को देखते हुए पहले अतिक्रमण हटाया जाएगा। उसके बाद जल्द ही सड़क की चौड़ीकरण होगी।

    प्रखंड की छह सड़कों का होगा कायाकल्प, टेंडर की प्रक्रिया शुरू

    • दूसरी ओर, सड़क निर्माण से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। इससे भी आम जनता को काफी सहूलियत मिलेगी।
    • दरअसल, पकड़ीदयाल प्रखंड की छह सड़कों का कायाकल्प होने जा रहा है। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना से 8.28 करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा।
    • इस योजना के अतंर्गत नेहरू चौक से भारतमाला सड़क तक 1.5 किलोमीटर तथा भारतमाला सड़क से धनौजी चौक तक एक किलोमीटर सड़क शामिल है। दोनों सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है।
    • आने-जाने में राहगीरों एवं वाहनों को काफी परेशानी होती है। आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
    • ग्रामीण अनिल कुमार, मुकेश कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार आदि ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से काफी राहत मिलेगी।

    क्या बोले विधायक?

    वहीं, पूर्व मंत्री सह मधुबन विधायक राणा रणधीर सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क उन्नयन योजना के तहत पकड़ीदयाल प्रखंड में छह सड़कों का चयन किया गया है। इस पर करीब 8 करोड़ 28 लाख रुपए खर्च होंगे। चयनित सभी सड़कों की स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनमें मनसानाथ मंदिर से अकौना रोड, पकड़ीदयाल जितौरा रोड से कलवार टोली रोड, पोखरिया टोला से बलुआ होते हुए बेला रोड, शिवपुर कुंडल से चैता रामबन रोड, सुंदर पट्टी बांध टोला से कोरल रोड एवं पकड़ीदयाल से ढाका रोड शामिल है। टेंडर होने के बाद सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें-

    1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, कुल्हड़िया से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए आ गई नई रेट लिस्ट

     पीएम आवास योजना के सर्वे की लास्ट डेट बदली, अब जल्द पूरा होगा अपने घर का सपना