Ara News: 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, कुल्हड़िया से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए आ गई नई रेट लिस्ट
Bihar News 1 अप्रैल से कुल्हड़िया टोल प्लाजा से गुजरने वाली गाड़ियों के लिए टोल टैक्स बढ़ गया है। कारों के लिए टोल 105 रुपये हो गया है जो पहले 100 रुपये था। अन्य वाहनों के लिए भी टोल बढ़ाया गया है। नई दरें 1 अप्रैल की मध्यरात्रि से लागू हो गई हैं। इससे गाड़ी मालिकों की जेब पर फर्क पड़ेगा।
संवाद सूत्र, कोईलवर(आरा)। कार से पटना वाले आरा वासियों को भले ही जाम और अतिक्रमण के कारण एनएच 922 पर हाइवे वाली फीलिंग नहीं आती हो, लेकिन फोरलेन पर महज 15 किलोमीटर चलने के अब पहले की अपेक्षा ज्यादा टोल चुकाने होंगे।
टोल प्लाजा कुल्हड़िया से गुजरने वाली छोटी और भारी वाहनों के टैक्स में बढ़ोत्तरी हुई है। प्रभावी दर एक अप्रैल मंगलवार रात्रि 12 बजे शुरू हो गया है।
टोल प्लाजा कुल्हड़िया में स्काईलार्क इंफ्रा इंजीनियरिंग प्रा. ली के प्रबंधक सुधीर सांगवान ने बताया कि कार, जीप, भान और लाइट मोटर वाहन के लिए अब सौ रुपये की जगह 105 रुपया फ़ास्टटैग कटेगा और चौबीस घण्टे में एक फेरा के लिए 160 रुपया लगेगा।
सात एक्सेल वाहन के लिए 685 रुपया लगेगा, जो पहले 660 रुपया था। वहीं टोल प्लाजा के बीस किलामीटर क्षेत्र वाले नन कमर्शियल छोटे वाहनों के लिए एक महीने के लिए 340 रुपये का पास बनता था। अब 350 रुपये का पास बन रहा है।
टोल प्लाजा, कुल्हड़िया में बढ़ा हुआ दर
वाहन- सिंगल- रिटर्न जर्नी
- छोटे वाहन- 105- 160
- एलसीवी, मिनी बस- 170- 255
- बस, 2 एक्सेल- 360- 540
- थ्री एक्सेल कमर्सियल-390- 590
- 4 से 6 एक्सेल- 565- 845
- 7 एक्सल- 685- 1030
यहां भी देना होगा बढ़ा हुआ टोल टैक्स
बिहार राज्य में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 30 पर पटना से लेकर बख्तियारपुर के बीच की 181.3 किलोमीटर लंबी चार लेन वाली सड़क से गुजरना एक अप्रैल की मध्य रात्रि से महंगा हो जाएगा।
इस मार्ग से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहनों को दीदारगंज स्थित टोल प्लाजा पर पहले की अपेक्षा तीन से साढ़े तीन प्रतिशत अधिक टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।
इस टोल के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को गैर व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही के लिए 350 रुपए का मासिक भुगतान करना होगा।
इसके लिए बार में ही राशि का भुगतान कर मासिक पास बनाया जाता है।यह जानकारी गुरुवार को पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा के प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा लिए गए इन निर्णय का अनुपालन एक अप्रैल की मध्य रात्रि से किया जाएगा।
इस टोल से चौबीस घंटों में अभी लगभग 17 से 19 हजार छोटे-बड़े वाहनों की आवाजाही हो रही है। लगन आरंभ होने पर वाहनों की संख्या बढ़ कर लगभग बीस हजार पहुंच जाती है।
उन्होंने बताया कि सभी वाहनों में फास्ट टैग लगा है। इसी के माध्यम से टोल टैक्स कटता है। वर्ष 2024 में भी टोल टैक्स में लगभग ढाई प्रतिशत की वृद्धि हुई थी।
यह भी पढ़ें-
31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, भागलपुर हाईवे और आसपास के NH के लिए आ गई नई रेट लिस्ट
31 मार्च की आधी रात से बढ़ जाएगा टोल टेक्स, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।