Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Toll Tax: 31 मार्च की आधी रात से बढ़ जाएगा टोल टेक्स, आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर?

    पटनी परतापुर टोल प्लाजा पर 31 मार्च की आधी रात से टोल टैक्स में वृद्धि होगी। कार जीप वैन पर 10% बढ़ोतरी कर 55 की जगह 60 रुपये वसूले जाएंगे। एलसीवी का टोल 90 से 95 रुपये बस-ट्रक का 190 से 195 रुपये और भारी वाहनों का 205 से 215 रुपये होगा। सर्वाधिक भार वाले वाहनों का टोल 360 से बढ़कर 375 रुपये हो गया है।

    By abhishek kaushik Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 29 Mar 2025 03:20 PM (IST)
    Hero Image
    झिंझाना का निकटवर्ती पटनी परतापुर का टोल प्लाजा। जागरण

    संवाद सूत्र, झिंझाना (शामली)। पटनी परतापुर टोल प्लाजा पर 31 मार्च की आधी रात से टैक्स में वृद्धि होने जा रही है, जिसमें कार, जीप और वैन पर सबसे अधिक 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब 55 की जगह 60 रुपये वसूले जाएंगे, जबकि अन्य बड़े वाहनों पर 90 से 95 रुपये, 190 से बढ़ाकर 195 रुपये किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अन्य भारी वाहनों पर 10 से 15 रुपये अधिकतम की बढ़ोतरी की गई है। मेरठ-करनाल नेशनल हाईवे पर झिंझाना के निकट पटनी परतापुर टोल प्लाजा पर नवंबर 2023 में टोल वसूली शुरू हुई थी। अब एक अप्रैल से टैक्स में वृद्धि की जा रही है।

    बढ़ोतरी 31 मार्च की आधी रात से ही लागू

    टोल के सहायक प्रबंधक अमित बालियान ने बताया कि यह बढ़ोतरी 31 मार्च की आधी रात से ही लागू कर दी जाएगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जारी सूची के अनुसार वर्तमान में कार, जीप और वैन से 55 रुपये लिए जा रहे हैं, जिसमें पांच रुपये बढ़ा कर 60 रुपये कर दिया गया है।

    लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है, जो सर्वाधिक है। एलसीवी पर 90 रुपये के टोल टैक्स को बढ़ाकर 95 कर दिया गया है। बस और ट्रक पर वर्तमान के टोल टैक्स 190 रुपए में पांच रुपये की बढ़ोतरी कर 195 रुपये कर दिया गया है।

    नई सूची जारी

    इसी प्रकार चार से छह एक्सल के भारी वाहनों पर 205 रुपये को बढ़ाकर 215 रुपये किया गया है। इसमें 10 रुपये बढ़ाए गए हैं, जो लगभग पांच प्रतिशत के बराबर बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावा टोल पर एचसीएस/ईएमई से वसूले जा रहे 295 को अब 310 रुपये किया गया है।

    सर्वाधिक भार वाले वाहनों से 360 रुपये की जगह अब 375 रुपये टोल टैक्स वसूला जाएगा। उक्त बढ़ोतरी लगभग पांच प्रतिशत से भी कम की गई है। टोल प्लाजा पटनी परतापुर के प्रबंधक शंकर लाल में बताया कि नई सूची मिल गई है। 31 मार्च की आधी रात के बाद एक अप्रैल से नया टोल टैक्स वसूला जाएगा।

    ये भी पढ़ें - 

    Saurabh Murder Case: वकीलों ने जेल में साहिल-मुस्कान से जाना हत्याकांड का सच, दोनों बोले- बाहर जाकर सब ठीक कर देंगे