Toll Tax: 31 मार्च की रात 12 बजे से बढ़ जाएगा टोल टैक्स, भागलपुर हाईवे और आसपास के NH के लिए आ गई नई रेट लिस्ट
भागलपुर के बाइपास और आसपास के टोल प्लाजा पर 31 मार्च की रात 12 बजे से टोल टैक्स की दरें बढ़ने जा रही हैं। कार जीप वैन हल्के व्यवसायिक वाहन बस ट्रक और भारी माल वाहक सहित सभी तरह के वाहनों के लिए टोल टैक्स में 2 से 5 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू हो जाएंगी।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। वाहन चालकों अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ने वाला है। इसलिए कि 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से स्थाई बाइपास व एनएच 31 सहित आसपास के टोल प्लाजा में नई दर से वाहनों को टोल टैक्स देना होगा।
पांच रुपये से 30 रुपये तक टोल टैक्स में इजाफा हुआ है। पहली अप्रैल से बढ़ी टोल टैक्स के संबंध में एनएचआइ की ओर से वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नई दरों की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है।
नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे से लागू होंगी। इसका असर भागलपुर, मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा रूट से गुजरने वाले वाहनों पर पड़ेगा।
इन टोल प्लाजा से रोज औसतन पांच लाख छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं। टोल दरें पांच से दस रुपये तक बढ़ाई गई हैं। दो से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। मासिक पास की दरें भी बढ़ी हैं।
एनएचएआइ के परियोजना निदेशक मनीष कुमा ने बताया कि हर साल टोल की दरों में बदलाव किया जाता है। 31 मार्च की रात 12 बजे से भागलपुर बाइपास, एनएच 31 पर नवगछिया खरीक, मुंगेर-खगड़िया एनएच-333बी हाइवे के बालगुदर, मोकामा-मुंगेर एनएच 80 के माल्हीपुर टोल प्लाजा पर नई दरों के हिसाब से भुगतान करना होगा।
टोल प्लाजा से गुजरने वाली कार, हल्के माल वाहक, बस व ट्रक, भारी माल वाहक समेत छह तरह के वाहनों के लिए दरें संशोधित की गई हैं। टोल दरों में दो से पांच प्रतिशत बढ़ोत्तरी की गई है।
ये बढ़ी हुई दरें 31 मार्च की रात्रि 12 बजे के बाद से लागू हो जाएंगी। नेशनल हाइवे से गुजरने वाले हल्के से भारी वाहनों पर पांच रुपये से 30 रुपये तक टोल बढ़ गया है।
टोल की नई दरें
भागलपुर बाइपास-
वाहन के प्रकार- सिंगल यात्रा- दोनों तरफ- पास
- कार, जीप, वैन लाइट मोटर 25- 35- 825
- हल्के व्यवसायिक वाहन- 40- 60- 1330
- बस और ट्रक- 85- 125- 2790
- 6 धुरी के वाहन- 130- 195- 4375
- 7 धुरी के वाहन- 156- 240- 5325
-बालगुदर टोल प्लाजा-
वाहन के प्रकार- सिंगल यात्रा- दोनों तरफ- पास
- कार, जीप, वैन लाइट मोटर 60- 90- 2040
- हल्के व्यवसायिक वाहन- 100- 150- 3295
- बस और ट्रक- 205- 310- 6905
- 4 से 6 धुरी के वाहन- 325- 485- 10825
- 7 या उससे अधिक धुरी के वाहन- 395- 595- 13180
-माल्हीपुर टोल प्लाजा-
वाहन के प्रकार- सिंगल यात्रा- दोनों तरफ- पास
- कार, जीप, वैन लाइट मोटर 60- 90- 2015
- हल्के व्यवसायिक वाहन- 100- 145- 3250
- बस और ट्रक- 205- 305- 6810
- तीन धुरी वाले वाहन- 225- 335- 7430
- 4 से 6 धुरी के वाहन- 320- 480- 10685
- 7 या उससे अधिक धुरी के वाहन- 390- 585- 13005
यह भी पढ़ें-
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।