Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Begusarai News: बेगूसराय से बछवाड़ा तक बढ़ा टोल टैक्स, 1 अप्रैल से नई दर से करना होगा भुगतान

    Updated: Fri, 28 Mar 2025 11:30 AM (IST)

    Begusarai News बेगूसराय के बछवाड़ा में गोविंदपुर (मुरली टोल) टोल प्लाजा पर एक अप्रैल से नए टोल दर लागू होंगे। चार चक्का और उससे अधिक वाहनों के लिए टोल दर बढ़ाया गया है। टोल प्लाजा पर फास्टैग रीडर लगाए गए हैं जिससे वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लगाए गए रीडर 30 मीटर के दायरे में आते ही फास्टैग से कनेक्ट हो जाता है।

    Hero Image
    बेगूसराय से बछवाड़ा के बीच टोल टैक्स बढ़ेगा (जागरण)

    संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय)। Begusarai News: बेगूसराय के बछवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 122 गोविंदपुर (मुरली टोल) टोल प्लाजा से गुजरने वाले वाहनों के लिए एनएचएआइ के निर्देश पर चार चक्का एवं उससे ऊपर के वाहन चालकों को एक अप्रैल से तय किए गए नए दर का भुगतान करना होगा। यह दर एक अप्रैल रात्रि 12 बजे से लागू होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टोल प्लाजा से गुजरने के लिए दो अप एवं दो डाउन बूथ के साथ-साथ दोनों ओर से बड़े वाहनों के गुजरने के लिए वीआइपी लेन बनाए गए हैं। अप एवं डाउन बूथ से गुजरने के लिए फास्टैग रीडर लगाया गया है।

    गाड़ियों में लगे फास्ट टैग से वाहन चालकों को टोल प्लाजा पर रुक कर पर्ची कटाने के लिए नकद रुपये देने की जरूरत नहीं पड़ती है। लगाए गए रीडर गाड़ी के 20 से 30 मीटर के दायरे में आते ही फास्टैग से कनेक्ट हो जाता है। इससे एनएचएआइ को टाल टैक्स स्वतः भुगतान हो जाता है। इससे वाहन चालकों को समय एवं ईंधन की बचत होती है।

    • पुरानी दर -कार, जीप, वन लाइट मोटर व्हीकल :- अप :- 45 अप व डाउन :- 65 मासिक पास :- 1445 (केवल फास्टैग)
    • नई दर - अप :- 45 अप व डाउन :- 70 मासिक पास :- 1535 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • पुरानी दर लाइट कामर्शियल वाहन, मिनी बस - अप :- 70 अप व डाउन :- 105 मासिक पास :-2335 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • नई दर - अप :- 75 अप व डाउन :- 110 मासिक पास :- 2480 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • पुरानी दर बस ट्रक (टू एक्स एल) पुरानी दर - अप :- 145 अप व डाउन :- 220 मासिक पास :- 4895 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • नई दर - अप :- 155 अप व डाउन :- 235 मासिक पास :- 5200 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • पुरानी दर कामर्शियल वाहन (थ्री एक्सएल)-अप :- 160 अप व डाउन :- 240 मासिक पास :- 5340 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • नई दर - अप :- 170 अप व डाउन :- 255 मासिक पास :- 5670 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • पुरानी दर एचसीएम, ईएमई, एमएवी (फोर टू सिक्स एक्सएल)- अप :- 230 अप व डाउन :- 345 मासिक पास :- 7675 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • नई दर - अप :- 245 अप व डाउन :-365 मासिक पास :- 8150 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • पुरानी दर ओवरसाइज वाहन ( सेवन एवं इससे अधिक एक्सएल)-अप :- 280 अप व डाउन :- 420 मासिक पास :- 9345 (केवल फास्टैग)
    • नई दर - अप :- 300 अप व डाउन :- 445 मासिक पास :- 9925 (केवल फास्टैग) अधिकतम 50 यात्रा के लिए मान्य।
    • इसके साथ-साथ बेगूसराय जिला अंतर्गत वाणिज्यिक रूप से निबंधित वाहन के एकल यात्रा शुल्क के रूप में कार, जीप एवं हल्के मोटरयान के लिए 25 रुपये
    • हल्के वाणिज्यिक, हल्के मोटरयान अथवा मिनी बस के लिए 35 रुपये, बस या ट्रक (2 एक्सएल) के लिए 80 रुपये
    • वाणिज्यिक वाहन (3 एक्सएल) के लिए 85 रुपये, भारी वाहन (4-6 एक्सएल) के लिए 120 रुपये
    • ओवरसाइज वाहन के लिए 150 रुपये निर्धारित किया गया है।
    • टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में क्षेत्रीय व्यक्ति की निजी
    • गैर वाणिज्यिक वाहन के वर्ष 2025-26 मासिक शुल्क के लिए 350 रुपये निर्धारित किए गए हैं।

    इन वाहनों को टोल टैक्स से मुक्त रखा गया

    टोल प्लाजा पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, उच्चतम न्यायालय व उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, विदेशों से राजकीय दौरे पर आए हुए विदेशी मेहमान, एंबुलेंस, शव वाहन, मान्यता प्राप्त पत्रकार आदि को टोल टैक्स से मुक्त रखा गया है। टोल प्लाजा के मैनेजर रजनीश कुमार ने बताया कि एक अप्रैल 2025 से विभिन्न वाहनों के अलग-अलग दर लागू किए गए हैं।

    ये भी पढ़ें

    Patna News: पटना से बख्तियारपुर के बीच 1 अप्रैल से बढ़ेगा टोल टैक्स, जेब से ज्यादा निकालने होंगे पैसे

    Bihar Road Projects: बिहार में बिछेगा सड़कों का जाल, 10 जिलों का प्लान तैयार; करोड़ों रुपये होंगे खर्च