Khagaria News: खगड़िया वालों के लिए खुशखबरी, जंक्शन से गुजरेंगी 2 नई स्पेशल ट्रेनें; गरीब रथ भी शामिल
गर्मी की छुट्टियों में भीड़ को देखते हुए खगड़िया से होकर कई स्पेशल ट्रेन (Special Trains) चलाई जा रही हैं। लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। वहीं गरीब रथ स्पेशल ट्रेन का विस्तार कर दिया गया है। 05577 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गुरुवार शनिवार को छोड़कर एक से नौ अप्रैल तक चलाई जाएगी।
जागरण टीम, खगड़िया/जमुई। गर्मी की छुट्टियों में ट्रेनों में भीड़-भाड़ की संभावना को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा को लेकर कई समर स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जिसमें खगड़िया स्टेशन होते हुए कोसी क्षेत्र के लिए कई स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। जिससे जिले के लोगों को काफी फायदा होगा।
विभागीय स्तर पर सहरसा से मानसी, खगड़िया होकर लोकमान्य तिलक के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। जो गाड़ी संख्या 05585 सहरसा लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन 11 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी। स्पेशल ट्रेन के लिए नई रैक भी उपलब्ध करा दी गई है।
लोकमान्य तिलक स्पेशल ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या 05586 लोकमान्य तिलक सहरसा स्पेशल ट्रेन 13 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।
सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल गरीब रथ स्पेशल
जमुई: ग्रीष्मकालीन यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बल्ले-बल्ले, पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी
रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए हावड़ा और रक्सौल, कोलकाता और पटना, सियालदह और गोरखपुर, हावड़ा और खातीपुरा के बीच पांच जोड़ी ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की घोषणा की है। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने दी।
उन्होंने बताया कि अतिरिक्त ट्रेन परिचालन सेवाओं के माध्यम से रेलवे का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि यात्रियों को पर्याप्त परिवहन सुविधाएं उपलब्ध हों, जिससे उनका यात्रा अनुभव बेहतर हो और उनकी बदलती जरूरतें पूरी हों।
ये ट्रेनें चलेंगी-
03045 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 10 अप्रैल को कुल एक ट्रीप रात्रि 11:00 बजे हावड़ा से चलेगी और अगले दिन शाम 4:10 बजे रक्सौल पहुंचेगी। 03046 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 11 अप्रैल को कुल एक ट्रीप चलेगी। शाम 5:30 बजे रक्सौल से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, श्यनयान और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
- 03135 कोलकाता-पटना समर स्पेशल 08 अप्रैल को कुल एक ट्रीप चलेगी। यह गाड़ी रात्रि 11:50 बजे कोलकाता से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:45 बजे पटना पहुंचेगी। 03136 पटना-कोलकाता समर स्पेशल 09 अप्रैल को कुल एक ट्रीप चलेगी। पटना से यह गाड़ी दोपहर 12:00 बजे चलेगी और उसी दिन रात्रि 11:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी।
- ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
- 03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल 13 मई और 24 जून के बीच हर मंगलवार को कुल सात ट्रीप चलेगी। यह गाड़ी शाम 6:15 बजे सियालदह से चलेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल 14 मई और 25 जून के बीच प्रत्येक बुधवार को कुल सात ट्रीप चलेगी। यह गाड़ी दोपहर 1:00 बजे गोरखपुर से चलेगी और अगले दिन सुबह 07:30 बजे सियालदह पहुंचेगी।
- ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के आसनसोल मंडल में दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वीतीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
- 03007 हावड़ा-खातीपुरा समर स्पेशल 13 अप्रैल और 01 जून के बीच प्रत्येक रविवार को कुल आठ ट्रीप चलेगी। यह गाड़ी हावड़ा से शाम 6:00 बजे चलेगी और अगले दिन रात्रि 11:30 बजे खातीपुरा पहुंचेगी। 03008 खातीपुरा–हावड़ा समर स्पेशल 150 अप्रैल और 03 जून के बीच प्रत्येक मंगलवार को कुल आठ ट्रीप चलेगी। यह गाड़ी सुबह 05:30 बजे खातीपुरा से चलेगी और अगले दिन शाम 03:15 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
- ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वीतीय श्रेणी, श्यनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच होंगे।
- 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल 12.04.2025 (01 ट्रिप) को हावड़ा से 23:00 बजे चलेगी और अगले दिन 16:15 बजे रक्सौल पहुंचेगी तथा 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल 13.04.2025 को (01 ट्रिप) 17:30 बजे रक्सौल से चलेगी और अगले दिन 10:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
- उक्त ट्रेन अपने मार्ग में दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल के दुर्गापुर, आसनसोल, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातानुकूलित कोच उपलब्ध होंगे।
ये भी पढ़ें- गया, सहरसा और दानापुर से नई दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी, रेलवे ने लिया अहम फैसला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।