चमचमाते LHB रैक से चलेंगी दीक्षाभूमि, रांची, सासाराम इंटरसिटी समेत धनबाद की सभी ट्रेनें; देखें लिस्ट
धनबाद के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल की 25 ट्रेनों को एलएचबी रैक में बदलने को मंजूरी दी है जिनमें धनबाद की प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं। इससे यात्रा अधिक आरामदायक सुरक्षित और सुविधाजनक होगी। 25 मई से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलेगी। पूर्व मध्य रेल ने 12.56% यात्री आय वृद्धि दर्ज की जिससे यह भारतीय रेल में पहले स्थान पर है।
जागरण संवाददाता, धनबाद। रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें अब अधिक दिनों तक दशकों पुराने खटारा डिब्बों में बैठकर यात्रा नहीं करनी होगी। यात्रियों की संख्या और आय में बढ़ोतरी के मद्देनजर रेलवे बोर्ड ने पूर्व मध्य रेल की 25 ट्रेनों को इस वर्ष एलएचबी में बदलने को मंजूरी दी है।
इनमें धनबाद-कोल्हापुर दीक्षाभूमि, धनबाद-रांची, धनबाद-पटना, धनबाद-सासाराम इंटरसिटी समेत धनबाद की सभी ट्रेनें शामिल हैं।
इसके साथ ही धनबाद से गुजरने वाली पाटलिपुत्र व दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस भी एलएचबी रैक से चलेंगी। इससे न केवल सफर पहले से आरामदायक और सुरक्षित होगा बल्कि अधिक सीटें होने से अधिक यात्री सफर भी कर सकेंगे।
पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने कहा कि रेलवे बोर्ड की ओर से यात्री सुविधा एवं संरक्षा से जुड़ी सुविधाओं में वृद्धि के निर्णय के तहत वर्ष 2025 पूर्व मध्य रेल से खुलने/पहुंचने वाली 25 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन आइसीएफ के बदले एलएचबी रैक से करने का निर्णय लिया गया है।
एलएचबी रैक से चलने वाली ट्रेनें
- 13303/04 धनबाद-रांची-धनबाद एक्सप्रेस
- 13301/02 धनबाद-टाटा-धनबाद एक्सप्रेस
- 13305/06 धनबाद-सासाराम-धनबाद एक्सप्रेस
- 13331/32 धनबाद-पटना-धनबाद एक्सप्रेस
- 13319/20 रांची-दुमका-रांची एक्सप्रेस
- 11046/45 धनबाद-कोल्हापुर-धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस
- 17007/08 सिकंदराबाद-दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस
- 18621/22 हटिया-पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
- 13347/48 बरकाकाना-पटना-बरकाकाना एक्सप्रेस
- 13349/50 सिंगरौली-पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस
25 मई से एलएचबी रैक से चलेगी स्वर्णरेखा एक्सप्रेस
धनबाद से टाटा जानेवाली स्वर्णरेखा एक्सप्रेस को एलएचबी रैक से चलाने की तिथि की भी घोषणा हो गई है। 25 मई से स्वर्णरेखा एक्सप्रेस एलएचबी रैक से चलेगी। इस ट्रेन में एक एसी चेयर कार तथा छह जनरल डब्बे जुड़ेंगे। अन्य ट्रेनों की रैक उपलब्धता के आधार पर तिथि निर्धारित की जाएंगी।
सर्वाधिक यात्री आय में बढ़ोतरी दर प्राप्त करने वाला प्रथम क्षेत्रीय रेल बना ईसीआर
पूर्व मध्य रेल ने 12.56 प्रतिशत यात्री आय में बढ़ोतरी दर हासिल किया है। इसके साथ ही भारतीय रेल में सर्वाधिक यात्री आय में बढ़ोतरी दर प्राप्त करने वाला प्रथम क्षेत्रीय रेल बन गया है।
इसे ध्यान में रख कर सभी रेल मंडलों की मौजूदा आइसीएफ रैक से चलने वाली यात्री ट्रेनों को एलएचबी में बदलने का निर्णय लिया गया है। धनबाद को भी इसका लाभ मिलेगा।
ये भी पढ़ें- ट्रेनों में ले सकेंगे चैन की नींद, न महसूस होंगे झटके न हिचकोले; रेलवे ने पटरी पर उतारी मिलिंग मशीन
ये भी पढ़ें- Dhanbad Mumbai Train: धनबाद-लोकमान्य ट्रेन में जोड़े जाएंगे स्लीपर कोच, जल्द शुरू होगी टिकट बुकिंग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।