Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAF Recruitment Rally: भारतीय वायु सेना में नौकरी का बेहतरीन मौका, जानें इस पद के लिए कितने तारीख को होगी रैली

    By Jagran NewsEdited By: Shashank Shekhar
    Updated: Sat, 09 Sep 2023 05:10 PM (IST)

    भारतीय वायु सेना में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। वायु सेना की ओर से 15 और 18 सितंबर को भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में होगा। योग्य अभ्यर्थी भर्ती रैली में कैसे शामिल सकते हैं। आइए जानतें हैं क्या इसकी पूरी प्रक्रिया

    Hero Image
    वायु सेना में नौकरी का बेहतरीन मौका, जानें इस पद के लिए कितने तारीख को होगी रैली

    जागरण संवाददाता, धनबाद: धनबाद में युवाओं को रोजगार का अवसर मिले इस दिशा में भर्ती रैली का आयोजन किया गया है। योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 15 व 18 सितंबर को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर में स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में आयोजित भर्ती रैली में हो सकते है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसका लाभ धनबाद सहित इसके आस-पास जिले के अभ्यर्थी को मिलेगा। बंगाल से सटे होने के कारण झारखंड के कई जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

    भारतीय वायु सेना के द्वारा अहर्ता पूर्ण करने वाले झारखंड के उम्मीदवारों के लिए 15 और 18 सितंबर 2023 को पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना के बैरकपुर स्थित भारतीय वायु सेना स्टेशन में मेडिकल असिस्टेंट ट्रेड के लिए एयरमैन भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

    यह भी पढ़ें: आज दिल्ली जाएंगे हेमंत सोरेन, तीसरे समन पर भी ईडी कार्यालय जाने की संभावना नहीं; जानिए कब होगी वापसी

    यह हैं नियम

    नियम के मुताबिक, 15 सितंबर से शुरू होने वाले पहले राउंड के लिए जिन अभ्यर्थी का जन्म 26 दिसंबर 2002 और 26 दिसंबर 2006 के बीच जन्म हुआ है।

    वो अविवाहित हों, जिन्होंने 10+2 की परीक्षा भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान व अंग्रेजी विषय के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक के साथ उत्तीर्ण किया है, वे इस रैली में शामिल हो सकते हैं।

    वहीं, 18 सितंबर को होने वाले रैली के अंतिम राउंड में वो अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं जिनका 26 दिसंबर 1999 और 26 दिसंबर 2004 के बीच हुआ हो।

    साथ ही वो अविवाहित हो अथवा 26 दिसंबर 1999 से 26 दिसंबर 2002 के बीच जन्मे अविवाहित अभ्यर्थी जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से फार्मेसी में डिप्लोमा या डिग्री लेकर परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण किया है वे शामिल हो सकते हैं।

    रिपोर्टिंग करने का ये है समय 

    अभ्यर्थियों के लिए 12 सितंबर, 15 सितंबर व 18 सितंबर को रिपोर्टिंग का समय सुबह 6 बजे से दस बजे तक निर्धारित किया गया है। इसको लेकर हर जिले में केंद्र सरकार की ओर से दिशा-निर्देश दिया गया है।

    यह भी पढ़ें: Weather Jharkhand: आज हजारीबाग व बोकारो सहित विभिन्न जगहों पर होगी वर्षा, भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी