Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Train Accident: बिहार रेल हादसे के बाद बदले गए कई ट्रेनों के रूट, धनबाद होकर चलीं आठ गाड़ियां; देखें लिस्ट

    बुधवार की रात बिहार में भीषण रेल हादसा हो गया। नॉर्थ इस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां बेपटरी हो गई। हादसे के बाद गाड़ियों को आवागमन बाधित हो गया है। इसके चलते कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा तो कुछ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजा गया। रेलवे ने 8 ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से भेजने की सूचना जारी की। इन ट्रेनों को धनबाद होकर रवाना किया गया।

    By Tapas BanerjeeEdited By: Shashank ShekharUpdated: Thu, 12 Oct 2023 10:28 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार रेल हादसे के बाद बदले गए कई ट्रेनों के रूट, धनबाद होकर चलीं आठ गाड़ियां; देखें लिस्ट

    जागरण संवाददाता, धनबाद। बिहार के बक्सर के पास रघुनाथपुर में बुधवार की रात आनंदविहार से कामाख्या जा रही नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई।

    बुधवार रात से ही राहत कार्य शुरू होने के साथ कई ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए। बक्सर-रघुनाथपुर होकर चलने वाली ट्रेनों को धनबाद होकर चलाने की सूचना जारी की गई।

    इन ट्रेनों के बदले मार्ग

    आनंदविहार -कामाख्या एक्सप्रेस, कमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, नई दिल्ली-गुवाहाटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल और मालदा टाउन होकर चलीं। वहीं, डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालदा टाउन, अंडाल, आसनसोल और धनबाद होकर चली।

    मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया और धनबाद होकर चली। नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद और आसनसोल होकर चली।

    कोलकाता-उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया के रास्ते होकर गुजरी। कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस आसानसोल, धनबाद और गया होकर चली।

    16 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक परिवर्तित रूट से चलेंगी पूर्वा व रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस

    धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस और गोमो होकर चलने वाली रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस लगभग ढाई महीने तक बदले मार्ग से चलेगी। प्रयागराज स्टेशन पर होनेवाले उन्नयन कार्य को लेकर रेलवे ने मार्ग परिवर्तन की घोषणा की है। मार्ग में बदलाव 16 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज व मानिकपुर होकर नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस मानिकपुर, प्रयागराज व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी।

    वहीं, रांची-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी व मानिकपुर होकर और लेकमान्य तिलक-रांची एक्सप्रेस मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी व पंडित दीन दयाल उपाध्याय होकर चलेगी। 

    यह भी पढ़ें: Vande Bharat को टक्‍कर! हावड़ा-नई दिल्ली के बीच सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन का ट्रायल, बंद किए जा रहे 20 रेलवे फाटक

    यह भी पढ़ें: Bihar train accident: बिहार में भयंकर रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदल दिया रूट, धनबाद होकर चलेंगी आठ ट्रेनें

    यह भी पढ़ें: Indian Railway News: दून एक्‍सप्रेस का रूट एक बार फिर से बदला, अब उत्‍तर प्रदेश से होकर जाएगी ट्रेन, जानें पूरी डिटेल