Bihar train accident: बिहार में भयंकर रेल हादसे के बाद कई ट्रेनों का बदल दिया रूट, धनबाद होकर चलेंगी आठ ट्रेनें
Bihar train accident बिहार में बुधवार की रात एक भयंकर रेल दुर्घटना हो गई है जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है जबकि सौ से अधिक के घायल होने की जानकारी है। यह हादसा बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुआ। इसमें ट्रेन के चार एसी कोच पलट गए जबकि इंजन के बाद की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं। इसके बाद कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए।
जागरण संवाददाता, धनबाद। Bihar train accident:बिहार के बक्सर के पास रघुनाथपुर में 11 अक्टूबर की रात आनंदविहार से कामाख्या जा रही नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेल सेवा अस्त-व्यस्त हो गई है।
बुधवार रात से ही राहत कार्य शुरू होने के साथ कई ट्रेनों को रद्द और कई ट्रेनों के मार्ग बदल दिए गए हैं। बक्सर-रघुनाथपुर होकर चलने वाली ट्रेनों को धनबाद होकर चलाने की सूचना जारी की गई है।
इन ट्रेनों के बदले मार्ग
- 11 अक्टूबर को चली 12506 आनंदविहार -कामाख्या एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।
- 11 को चली 15945 लोकमान्य तिलक-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।
- 11 अक्टूबर को चली 15946 डिब्रूगढ़ -लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस मालदा टाउन, अंडाल, आसनसोल, धनबाद होकर चलेगी।
- 11 को चली 12362 मुंबई - आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद होकर आसनसोल जाएगी।
- 11 को चली 22450 नई दिल्ली -गुवाहाटी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, अंडाल व मालदा टाउन होकर चलेगी।
- 11 अक्टूबर को चली 12304 नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस पंडित दीन दयाल उपाध्याय, गया, धनबाद, आसनसोल, होकर चलेगी।
- 12 अक्टूबर को 12315 कोलकाता - उदयपुर सिटी अनन्या एक्सप्रेस आसनसोल, धनबाद, गया व होकर चलेगी।
- 12 अक्टूबर को चलने वाली 12325 कोलकाता-नांगल डैम एक्सप्रेस आसानसोल, धनबाद व गया होकर चलेगी।
गौरतलब है कि आनंद विहार से कामाख्या जा रही आनंद विहार कामाख्या नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस की सात बोगियां पटरी से उतर गईंं, जिससे एक बड़ा रेल हादसा हो गया है। इसमें चार लोगों की मौत और सौ से अधिक के घायल होने की जानकारी है।
घायलों में से कई लोगों की स्थिति गंभीर भी है। यह रेल हादसा बक्सर के रघुनाथपुर स्टेशन के पास बुधवार रात 9:50 बजे हुआ। इस भयंकर दुर्घटना में चार एसी कोच पलट गए, जबकि इंजन के बाद की तीन बोगियां पटरी से उतर गईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।