Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat को टक्‍कर! हावड़ा-नई दिल्ली के बीच सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन का ट्रायल, बंद किए जा रहे 20 रेलवे फाटक

    Howrah New Delhi Semi High Speed Train हावड़ा से नई दिल्‍ली तक 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इसके लिए धनबाद रेल मंडल के अधीन 20 रेलवे फाटक स्थायी रूप से बंद किए जाएंगे। इनकी जगह सबवे और रेल ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। सभी 15 में से आठ सबवे का निर्माण अंतिम चरण में है।

    By Jagran NewsEdited By: Arijita SenUpdated: Wed, 11 Oct 2023 11:32 AM (IST)
    Hero Image
    हावड़ा-नई दिल्ली के बीच 160 किमी की गति से चलेगी सेमी हाई स्‍पीड ट्रेन।

    जासं, धनबाद। हावड़ा-नई दिल्ली के बीच 160 किमी की गति से सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलाने के लिए धनबाद रेल मंडल के अधीन 20 रेलवे फाटक स्थायी रूप से बंद किए जाएंगे। इस वित्तीय वर्ष के अंत तक इसका लक्ष्य है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेल फाटकों की जगह बनेंगे सबवे

    फाटकों को बंद कर उनके विकल्प के रूप में 15 लिमिटेड हाईट सबवे और पांच रेल ओवरब्रिज बन कर तैयार होंगे।

    यह जानकारी डीआरएम कमल किशोर सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित व तेज गति से ट्रेन चलाने को रेलवे फाटकों को बंद कर सबवे का निर्माण कराया जाएगा।

    अभी आठ सबवे का निर्माण अंतिम चरण में है। उन्होंने कहा कि सबवे निर्माण के बाद भी स्थानीय लोग रेलवे फाटक बंद करने का विरोध करते हैं, तो उन्हें समझना होगा कि सबवे निर्माण उनकी सुरक्षा के लिए किया जाता है।

    मंगलवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते डीआरएम व सीनियर डीसीएम

    धनबाद से चलेगी अलेप्पी एक्स. की क्लोन ट्रेन

    धनबाद-अलेप्पी एक्सप्रेस के यात्रियों को जल्द ही वेल्लूर के लिए नई ट्रेन मिल सकती है। रेलवे अलेप्पी एक्सप्रेस की क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी कर रही है।

    अलेप्पी एक्सप्रेस में यात्रियों की लंबी प्रतीक्षा सूची की समीक्षा के बाद पूर्व मध्य रेल ने क्लोन ट्रेन पर सहमति दे दी है। रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलते ही ट्रेन पटरी पर उतरेगी।

    डीआरएम कमल किशोर सिन्हा और सीनियर डीसीएम अमरेश कुमार ने बताया कि अलेप्पी एक्सप्रेस क्लोन ट्रेन का प्रस्ताव भेज दिया गया है। उम्मीद है रेलवे बोर्ड से स्वीकृति मिल जाएगी।

    छठ के दौरान बिहार जाने वाली ट्रेनों में अत्यधिक भीड़ से निबटने के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। धनबाद से सीतामढ़ी के लिए पहले भी ट्रेन चली है। इस बार भी प्रयास है।

    धनबाद से रक्सौल के लिए छठ स्पेशल ट्रेन का प्रस्ताव भेजा गया है। मौर्य एक्सप्रेस में होने वाली भीड़ को लेकर धनबाद से गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की संभावना तलाशी जा रही है।

    डीआरएम ने कहा कि धनबाद से चंद्रपुरा के बीच पैसेंजर ट्रेन फिर से चलाने का प्रयास चल रहा है। मुख्यालय प्रस्ताव भेजा गया है। बोर्ड की स्वीकृति मिलते ही ट्रेन चलेगी।

    यह भी पढ़ें: भूमि व अवैध खनन घोटाला में ED के रिमाइंडर पर कानूनी सलाह ले रही राज्य सरकार, गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ अब तक नहीं कोई कार्रवाई

    भारत गौरव ट्रेन के बारे में जानकारी देते आइआरसीटीसी के अधिकारी l 

    11 दिसंबर को भारत गौरव ट्रेन

    दिसंबर की सर्द हवाओं के बीच दक्षिण भारत के कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मल्लिकार्जुन जैसे तीर्थस्थलों पर जाना चाहते हैं, तो आप इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) की ओर से चलने वाली भारत गौरव ट्रेन में टिकट बुक करा सकते हैं। 11 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन 11 रात और 12 दिनों में दक्षिण भारत का तीर्थ कराएगी।

    धनबाद के साथ बोकारो और रांची से भी यात्रा कर सकेंगे। संताल के दुमका, जामताड़ा, जसीडीह और बंगाल के कुल्टी स्टेशन से भी बोर्डिंग की अनुमति मिलेगी।

    आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण शर्मा, चीफ सुपरवाइजर दीपांकर मन्ना और सलोनी बंसल ने बताया कि भारत गौरव ट्रेन 11 दिसंबर को मालदा टाउन से चलेगी।

    उसी दिन शाम में धनबाद आएगी। तिरुपति, मदुरई मीनाक्षी मंदिर, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, त्रिवेंद्रम और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन कराकर 22 दिसंबर को लौटेगी।

    स्लीपर के इकोनामी श्रेणी में प्रति यात्री 22,750 रुपये, थर्ड एसी के स्टैंडर्ड श्रेणी में 36,100 रुपये और थर्ड एसी के कंफर्ट श्रेणी में 39,500 रुपये प्रति यात्री चुकाना होगा।

    पैकेज में किराए के साथ ठहरने, खान-पान व स्थानीय परिवहन शामिल हैं। यात्री 8595904082 या 8595904077 पर संपर्क कर सकते हैं। स्टेशन के दक्षिणी छोर पर आइआरसीटीसी कार्यालय से बुकिंग करा सकते हैं।

    प्रधानखंता-सिंदरी रेल मार्ग का होगा दोहरीकरण

    प्रधानखंता से सिंदरी वाले रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा। इसके लिए काम तेज कर दिया गया है। जल्द ही इसके लिए टेंडर जारी हो जाएगा। इस मार्ग के दोहरीकरण से मालगाड़ी के साथ भविष्य में यात्री ट्रेनों की संख्या में भी बढ़ोतरी की संभावना भी तलाशी जा सकेगी।

    यह भी पढ़ें: Suchitra Murder Case: सुचित्रा मिश्रा हत्‍याकांड में बुरे फंसे भाजपा विधायक, शशिभूषण मेहता सहित छह लोगों को कोर्ट का नोटिस