Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: अलेप्‍पी एक्‍सप्रेस समेत इन ट्रेनों के बदले मार्ग, कई डायवर्ट तो कुछ रद्द; देखें लिस्ट

    Indian Railway रेल यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दक्षिण भारत जाने वाली कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तित किया जाएगा। यह सभी ट्रेन बदले रूट से चलेंगे। बताया जा रहा है कि विजयवाड़ा मंडल में संरक्षा से जुड़े कार्यों को लेकर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया गया है। इसके चलते इन ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। वहीं कुछ ट्रेनें रद्द भी हैं। आइए जानते हैं विस्तार से

    By Jagran NewsEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sun, 08 Oct 2023 02:12 PM (IST)
    Hero Image
    अलेप्‍पी एक्‍सप्रेस समेत इन ट्रेनों के बदले मार्ग, कई डायवर्ट तो कुछ रद्द

    जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद-अलेप्‍पी एक्‍सप्रेस समेत दक्षिण भारत जाने वाली ट्रेनें अलग-अलग दिनों में मार्ग बदल कर चलेंगी। धनबाद के साथ हटिया, टाटा और जसीडीह से चलने वाली ट्रेनों के मार्ग अस्‍थायी रूप से बदल जाएंगे।

    रेलवे की ओर से बताया गया कि विजयवाड़ा मंडल में संरक्षा से जुड़े कार्यों को लेकर ट्रैफिक ब्‍लॉक लिया गया है। इस कारण ट्रेनों के मार्ग बदलेंगे। टाटा से बेंगलुरु व यशवंतपुर जानेवाली ट्रेनें भी नहीं चलेंगी।

    दूसरी ओर, धनबाद होकर कोलकाता से बीकानेर जाने वाली प्रताप एक्सप्रेस भी परिवर्तित मार्ग से चलेगी। सियालदह से अजमेर जाने वाली ट्रेन रद्द रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के फुलेरा व गोविंदी मारवाड़ स्टेशन के बीच नान इंटरलॉकिंग व डेगाना में यार्ड रिमाडलिंग को लेकर कई ट्रेनों को रद्द किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुछ ट्रेनों के मार्ग में अस्थायी रूप से परिवर्तन किया है। इसमें धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों के साथ आसनसोल- जसीडीह होकर चलने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।

    दक्षिण भारत की इन ट्रेनों के बदलेंगे मार्ग

    1. 13351 धनबाद -अलेप्‍पी एक्‍सप्रेस नौ से 13 अक्‍टूबर तक निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी। ताडेपल्‍लीगुडेम और एलुरु में ठहराव नहीं होगा।
    2. 12835 हटिया -बेंगलुरु एक्‍सप्रेस 10 अक्‍टूबर को निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी।
    3. 22837 हटिया -एर्नाकूलम एक्‍सप्रेस नौ अक्‍टूबर को निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी। एलुरु में ठहराव नहीं होगा।
    4. 12376 जसीडीह-तांबरम एक्‍सप्रेस 11 अक्‍टूबर को निडदवोलु, भीमावरम टाउन, गुडीवाड़ा और विजयवाड़ा होकर चलेगी।

    यह भी पढ़ें: छठ महापर्व पर बिहार जाने वाली ट्रेनें अभी से फुल, सिर्फ इन ट्रेनों में सीटें उपलब्ध; देखें पूरी लिस्ट

    इन तिथियों में डायवर्ट और रद्द होंगी राजस्‍थान की ट्रेनें

    1. 19 अक्टूबर, 26 अक्टूबर व दो नवंबर को चलने वाली 12497 बीकानेर-कोलकाता प्रताप एक्सप्रेस बीकानेर से मेड़ता रोड, फुलेरा व जयपुर के बदले चुरू, सिकर व रिंगस होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग वाले तीनों स्टेशन पर ठहराव भी होगा।
    2. 20 अक्टूबर व 27 अक्टूबर को चलने वाली 12496 कोलकाता-बीकानेर प्रताप एक्सप्रेस जयपुर, फुलेरा, मेड़ता रोड व बीकानेर के बदले रिंगस, सिकर व चुरू होकर चलेगी। परिवर्तित मार्ग वाले तीनों स्टेशन पर ठहराव भी होगा।
    3. तीन नवंबर को चलने वाली 12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस रद्द
    4. चार नवंबर को चलने वाली 12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस रद्द

    यह भी पढ़ें: Jharkhand News: सिल्ली-इलू बाईपास लाइन को हरी झंडी, रांची से हावड़ा और जमशेदपुर की दूरी होगी कम