जागरण संवाददाता, धनबाद। शहर के चिरागोड़ा प्रोफेसर कालोनी के गली नंबर तीन में सोमवार को एक छात्रा ने घर में ही फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतका 18 वर्षीय अन्नू गुप्ता पिछले कुछ दिनों से मोबाइल खरीदने की जिद घरवालों से कर रही थी। घरवाले आर्थिक तंगी के कारण उसे मोबाइल खरीद कर देने से मना कर रहे थे। इसी आक्रोश में अन्नू ने सोमवार को घर में फंदे से लटकर जान दे दी। वह दुपट्टे के सहारे पंखे की हूक से लटक गई थी। घरवाले लोगों के सहयोग से उसे अस्पताल ले गए, पर वह पहले ही दम तोड़ चुकी थी। घटना की सूचना मुहल्ले के लोगों ने ही धनबाद थाना को दी। इसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन की।
मोबाइल खरीदकर न देने से युवती ने की आत्महत्या
मृतका के घरवाले और मुहल्ले के दर्जनों लोगों ने पुलिस से पोस्टमार्टम नहीं कराने की फरियाद की, तो पुलिस ने भी घटना को दुर्घटना मानकर छोड़ दिया। मृतका की एक और बहन भी है। पिता रविशंकर गुप्ता का बयान भी पुलिस ने दर्ज किया है। मृतका की दादी प्रभा देवी ने अन्नू को मोबाइल खरीदकर नहीं देने से खुदकुशी कर लेने की बात पुलिस को बताई है। पुलिस भी शिकायत पत्र के आधार पर मामले में यूडी केस दर्ज की है। रविशंकर गुप्ता चिरागोड़ा प्रोफेसर कालोनी में त्रिलोकी सिंह के घर किराए पर रहते थे।

पारिवारिक कलह के कारण विवाहिता ने की खुदकुशी
इसी तरह से मुनीडीह पुटकी में गोपीनाथडीह दुर्गा मंदिर के समीप रहने वाली 23 वर्षीया विवाहिता सुमन पांडे ने सोमवार को आत्महत्या कर ली। स्वजन उसे मुनीडीह अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका का पति राजीव पांडे मजदूरी का काम करता है। विवाहिता का मायका सिंदरी में है। आत्महत्या का कारण पारिवारिक कलह बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad Fire: हाजरा हॉस्पिटल में पसरा सन्नाटा, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध, जांच जारी