Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऊधमपुर पुलिस ने मवेशी तस्करों पर कसा शिकंजा, तीन प्रयास विफल कर 13 मवेशी मुक्त कराए, तीन गिरफ्तार

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 06:01 PM (IST)

    ऊधमपुर पुलिस ने मवेशी तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर 13 मवेशियों को बचाया। रामनगर चिनैनी और घोरड़ी में हुई इन कार्यवाहियों में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि कुछ फरार हो गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ऊधमपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मवेशी तस्कर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिला पुलिस उधमपुर ने तस्करों के मंसूबों पर एक और बार पानी फेरते हुए तीन अलग-अलग जगहों पर मवेशी तस्करी के प्रयासों को विफल किया है। तीनों प्रयासों में पुलिस ने कुल 13 मवेशियों को मुक्त कराया है। पुलिस ने तीनों मामलों में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रामनगर थाना पुलिस की टीम ने रामनगर थाना क्षेत्र में लोड कैरियर नंबर जेके14एल3572 को तलाशी के लिए रोका। मगर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। जबकि पुलिस ने वाहन के सहचालक संजय सिंह उर्फ काका पुत्र ठाकुर दास निवासी बाडी को दबोचने में सफलात प्राप्त की। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से क्रूरता से लाद कर अवैध रूप से ले जाए रहे 07 मवेशी बरामद किए गए।

    यह भी पढ़ें- लद्​दाख हिंसा के दो दिन बाद पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक पर बड़ी कार्रवाई, इस आधार पर किया गया गिरफ्तार

    इसी तरह से चिनैनी थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाईवे मोटर शेड इलाके में लगाए नाके पर जांच के के लिए टाटा मोबाइल नंबर जेके02बीबी3061 को बरामद किया। जिसे चालक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने वाहन से 2 मवेशियों को बरामद किया। जिनको अवैध तरीके से क्रूरता से बांध कर ले जाया जा रहा था।

    वहीं ऊधमपुर पुलिस को गुप्त व विश्वसनीय सूचना मिली की घोरड़ी से घाटी के लिए अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है। जिसके आधार पर पुलिस ने घोरड़ी से श्रीनगर की तरफ जा रहे लोड कैरियर आटो नंबर जेके14एच8234 को जाखैनी नाका प्वाइंट पर तलाशी के लिए रोका।

    यह भी पढ़ें- 'युवाओं को बनाया निशाना, हवा या जमीन पर...', लद्दाख सांसद ने की प्रदर्शनकारियों पर पुलिस गोलीबारी की जांच की मांग

    पुलिस ने जांच के दौरान उसमें अवैध रूप से क्रूरता से लादे कर ले जाए जा रहे 4 मवेशी को बरामद किया। पुलिस ने वाहन चालक अनिल कुमार और जोगिंदर कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर उनको गिरफ्तार कर लिया है।एफआईआर संख्या 344/2025 धारा 223(a) BNS, 11 PCA एक्ट दर्ज की गई।

    इसी तरह पुलिस ने चिनैनी और रामनगर में भी मामला दर्ज कर आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। रामनगर और चिनैनी में फरार दो आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस जांच व कार्रवाई कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Ladakh: शेरिंग दोर्जे ने दिया बड़ा बयान, कहा- 'हमारा आंदोलन पूरी तरह स्थानीय', 'युवाओं में आक्रोष का नतीजा है हिंसा'