ऊधमपुर में हाईटेक तरीके से हो रही थी नशे की तस्करी, पुलिस ने किया भंडाफोड़, तरीकाकार देख हैरान रह जाएंगे आप!
ऊधमपुर पुलिस ने नशा तस्करी के एक हाईटेक तरीके का पर्दाफाश किया है जिसमें तस्कर व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नशीले पदार्थों का सौदा करते थे। पुलिस ने एक आरोपी आरिफ हुसैन को गिरफ्तार किया जो ऑनलाइन पेमेंट लेकर डिजिटल माध्यमों से नशे की सप्लाई करता था। उसके पास से 22.13 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। नशा तस्करी पर लगातार पुलिस के कसते शिकंजे को देखते हुए तस्करों ने भी बिक्री के तरीकाकार में बदलाव किया है। अब वह एक जगह पर ड्रग का सौदा करते हैं और सप्लाई दूसरे ठिकाने पर देते हैं।
यह सब पुलिस जांच से बचने के लिए किया जा रहा है। हाईटेक हुए नशे तस्कर कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए अब व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर नशे की डीलिंग कर रहे है। ग्रुप में नशा तस्कर नशीले पदार्थ की फोटो अपलोड करते हैं। फिर रेट तय कर सौदा किया जाता है। इसके बाद ऑनलाइन पेमैंट लेने के बाद तस्कर की बताई जगह पर नशा सप्लाई कर दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- पीएससी भर्ती विवाद पर जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने कहा: निर्दोष अभ्यार्थी का इंटरव्यू आयोजित करें
यह खुलासा ऊधमपुर पुलिस के हत्थे चढ़े हाईटेक नशा तस्कर के पकड़े जाने के बाद हुआ है। पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए हेरोइन तस्करी में उपयोग हो रहे डिजिटल माध्यमों की मदद से अवैध नशा सप्लाई चेन का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने ऐसे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जो हाईटेक तरीके से नशा तस्करी कर रहा था।
आपको बता दें कि नशे को खत्म करना दूर, इसकी चेन को तोड़ना पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। चिट्टे सहित अन्य नशे के सप्लायर को पकड़ने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। ऊधमपुर पुलिस की सतर्कता ने नशा तस्करी के एक नए तरीके को सामने लाया है।
नाका पॉइंट जखैनी पर नियमित ट्रैफिक जांच के दौरान पुलिस ने अरिफ हुसैन पुत्र मोहम्मद इकबाल निवासी मरमत, डोडा को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से 22.13 ग्राम हेरोइन जैसी पदार्थ बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- कश्मीर के पांपोर लित्रबल में पानी में पलटी नौंका, एक श्रमिक की मौत, झरने में नहाते युवक डूबा
जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ऑनलाइन लेन-देन कर रहा था। वह अपने बैंक खाते में सीधे भुगतान लेता था और वस्तु की डिलिवरी के लिए सटीक स्थान तय करके डिजिटल माध्यमों से नशा की सप्लाई का संचालन करता था। इस तरह वह पारंपरिक जांच से बचने की कोशिश कर रहा था।
इस मामले में पुलिस थाना ऊधमपुर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/22 के तहत FIR नंबर 297/2025 दर्ज कर आगे की जांच जारी है। पुलिस ने कहा है कि वह नशा तस्करी के खिलाफ पूरी संजीदगी से काम कर रही है और जनता से अनुरोध किया है कि ऐसे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना नजदीकी पुलिस थाने को दें।
पुलिस इंटरनेट मीडिया पर उसके द्वारा बनाए गए नेटवर्क को खंगालने का प्रयास कर रही है। इसके अलावा जिन-जिन लोगों ने उसे नशे के लिए आॅनलाइन भुगतान किया है। उनका पता भी लगाया जा रहा है। अधिकारी ने दावा किया कि बहुत जल्द आरिफ की मदद से बहुत बड़े ऑनलाइन नशा तस्करों के गिरोह का भंडाफोड़ किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।