Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर घूमने जा रहे यूपी के पर्यटक हुए हादसे का शिकार, राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटी कार, घायल

    Updated: Wed, 23 Jul 2025 05:30 PM (IST)

    जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलीनाला के पास एक कार दुर्घटना में तीन पर्यटक घायल हो गए जो उत्तर प्रदेश से कश्मीर जा रहे थे। स्थानीय लोगों और पुलिस ने मिलकर उन्हें अस्पताल पहुंचाया। राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है जबकि मौसम विभाग ने बाढ़ की चेतावनी जारी की है और लोगों को सतर्क रहने को कहा है।

    Hero Image
    राजमार्ग पर यातायात आंशिक रूप से बहाल कर दिया गया है।

    जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर दूर बलीनाला इलाके में कार के जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलटने से तीन पर्यटक घायल हो गए। घायलों की पहचान रईस अहमद पुत्र अब्दुल हमीद उम्र 55 वर्ष, मीना पत्नी रईस अहमद उम्र 50 वर्ष, मुजमिल पुत्र रईस अहमद सभी निवासी बिजनाैर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस की मदद से तीनों को उपचार के लिए जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया। पुलिस के अनुसार ये उत्तर प्रदेश से आए ये तीनों पर्यटक कश्मीर की ओर जा रहे थे। जानकारी अनुसार सुबह के समय घाटी की तरफ जा रही कार नंबर यूपी20सीएस2576 जब बलीनाला इलाके में पहुंची तो अचानक चालक कार से नियंत्रण को खो बैठा और कार राजमार्ग पर पलट गई।

    जब लोगों ने कार को पलटते देखा तो तुरंत मदद को पहुंच गए। जानकारी मिलने पर पुलिस की टीम भी मदद को पहुंच गई। सभी ने मिल कर घायलों को कार से बाहर निकाला और उपचार के लिए जीएमसी ऊधमपुर पहुंचाया। पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: ई-बस यात्रियों के लिए खुशखबरी! डिजिटल लेन-देन पर दी जा रही 5 प्रतिशत छूट

    इसी बीच जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर वाहनाें की आवाजाही आंशिक रूप से बहाल कर दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि नाशरी और नवयुग सुरंग के बीच फंसे वाहनों को निकालने के प्रयास जारी हैं। एक अधिकारी ने पुष्टि की कि राजमार्ग सीमित आवाजाही के लिए खुला है और सबसे पहले फंसे हुए वाहनों को धीरे-धीरे निकाला जा रहा है। इस बीच, किश्तवाड़-सिंथन मार्ग पर भी यातायात बहाल कर दिया गया है, जिससे क्षेत्र के यात्रियों को काफी राहत मिली है।

    ट्रैफिक विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि टी2 और सेरी सहित प्रमुख स्थानों पर राजमार्ग लगभग 3 घंटे 40 मिनट तक अवरुद्ध रहा। इससे हाईवे पर जाम की स्थिति उत्पन्न हुई। जम्मू-कश्मीर यातायात पुलिस मुख्यालय के अनुसार दो भारी मोटर वाहनों (एचएमवी) के खराब होने और नाशरी-दलवास तथा मारोग और किश्तवाड़ी पथेर के बीच सिंगल-लेन की स्थिति के कारण वाहनों की धीमी गति से आवाजाही धीमी रही।

    यह भी पढ़ें- Srinagar: सचिवालय में उपमुख्यमंत्री कार्यालय में हंगामा, दिल्ली की एक महिला के साथ छिड़ा विवाद, दो पक्ष साधे हैं चुप्पी

    मौसम विभाग के अनुसार अभी 24 जुलाई तक अचानक बाढ़ का खतरा बना हुआ है। जम्मू संभाग के लगभग सभी जिलों में चौबीस घंटों के लिए कंट्रोल रूम स्थापित कर दिए गए हैं। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को भी सभी जरूरी एहतियात और तैयारियां करने को कहा गया है। यही नहीं लोगों से भी बार-बार अपील की जा रही है कि वे अगर जरूरी न हो तो पहाड़ी सफर से परहेज करें। बारिश के बीच नदी-नालों के नजदीक न जाएं।