Srinagar: सचिवालय में उपमुख्यमंत्री कार्यालय में हंगामा, दिल्ली की एक महिला के साथ छिड़ा विवाद, दो पक्ष साधे हैं चुप्पी
श्रीनगर सचिवालय में उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी के कक्ष में दिल्ली की एक महिला के साथ बहस के बाद हंगामा हो गया। महिला गांजा-भांग को वैध करने के समर्थन में थी। बहस के दौरान महिला ने रिकॉर्डिंग शुरू कर दी जिस पर उपमुख्यमंत्री ने आपत्ति जताई और फोन छीनने का प्रयास किया।

राज्य ब्यूरो,जागरण, श्रीनगर। नागरिक सचिवालय में मंगलवार को उपमुख्यमंंत्री सुरिंदर चौधरी के कक्ष में समय हंगामा हो गया,जब दिल्ली की एक महिला के साथ उनकी किसी बात काे लेकर कहा सुनी हो गई। दोनों के बीच कथित तौर फोन को लेकर छीना झपटी भी हुई।
अलबत्ता, उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी है ,जबकि महिला ने कथित तौर पर शिकायत दर्ज कराई,जिसे बाद में उसने वापस ले लिया। बताया जा रहा है कि आज दोपहर को उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी जब अपने कक्ष में कुछ विधायको के साथ किसी मुद्दे पर चर्चा कर रहे थे। इनमें जिला डोडा से संबधित एक विधायक भी शामिल है।
इसी दौरान दिल्ली की एक महिला जो गांजा-भांग को वैध किए जाने की समर्थन में अभियान चला रही है,भी मिलने आयी। बताया जा रहा है उक्त महिला के साथ बातचीत के दौरान उपमख्यमंत्री की किसी बात को लेकर बहस हो गई और उक्त महिला ने फोन पर रिकार्डिंग शुरु कर दी।
यह भी पढ़ें- CM Omar ने प्रशासनिक अधिकारियों को पढ़ाया पाठ, बोले-पीएसजीए एक नीतिगत ढांचा नहीं, लोगों के लिए कानूनी विश्वास है
उपमुख्यमंत्री ने कथित तौर पर इस पर आपत्ति जताई और महिला को रिकार्डिग से रोका। लेकिन महिला ने रिकार्डिंग जाीर रखी और इस पर उपमख्यमंत्री ने अपनी सीट से उठकर उसके हाथ से फोन छीनने का प्रयास किया। जिसमें महिला के हाथ में हल्की चोट आयी।
बताया जा रहा है कि वहां मौजूद विधायकों ने भी कथित तौर पर बीच बचाव किया और उन्होंने महिला को भी कथित तौर पर शांत होने के लिए कहा। बताया जा रहा है कि बाद में महिला इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल गई और उसने कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
हालाँकि, बाद में उसने अपनी शिकायत वापस ले ली और उपमुख्यमंत्री ने भी अपने कार्यालय में हंगामा करने वाली महिला के खिलाफ कार्यवाही के लिए दबाव नहीं डाला।
यह भी पढ़ें- जम्मू में एम्स, नए मेडिकल कालेज बनने के बाद भी जीएमसी सहारा, जानें क्यों हर महीने होते हैं सैकड़ों मरीज रेफर?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।