Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवभक्तों का इंतजार खत्म: शिवखोड़ी यात्रा 14 सितंबर से शुरू, जानें यात्रा के दौरान सावधानियां और सुरक्षा उपाय

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:59 PM (IST)

    14 सितंबर से शिवखोड़ी यात्रा फिर शुरू हो रही है जो 27 अगस्त को भारी बारिश के कारण रोक दी गई थी। श्राइन बोर्ड ने यात्रियों की सुरक्षा के लिए आवश्यक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया है। यात्रियों से प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है। स्थानीय व्यापारियों और टैक्सी चालकों में खुशी की लहर है।

    Hero Image
    शिवखोड़ी यात्रा फिर से शुरू होने से कारोबार में सुधार होगा।फाइल फोटो।

    जुगल मंगोत्रा, जागरण, पौनी। शिवखोड़ी भोले बाबा के दर्शनों के लिए भक्तों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। रविवार 14 सितंबर से शिवखोड़ी यात्रा एक बार फिर से शुरू हो रही है। श्राइन बोर्ड की ओर से श्रद्धालुओं को इसकी औपचारिक जानकारी दे दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवखोड़ी यात्रा 27 अगस्त को भारी वर्षा और सुरक्षा कारणों के चलते बंद कर दी गई थी। इस दौरान कटडा से माता वैष्णो देवी की यात्रा भी प्रभावित रही थी। अब हालात सामान्य होने पर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए दोनों यात्राओं को फिर से बहाल करने का निर्णय लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर भड़के ग्रामीण, विधायक से पूछा- क्या उनकी जान की कीमत कोई नहीं?

    शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के प्रबंधक तरसेम लाल शर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए मार्ग पर आवश्यक मरम्मत कार्य पूरे कर लिए गए हैं और प्रशासन ने पुख्ता प्रबंध किए हैं। यात्रा के दौरान सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगे और मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।

    उन्होंने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देशों और सावधानियों का पालन करते हुए यात्रा करें। उन्होंने यह भी बताया कि रविवार से शिवखोड़ी गुफा में सुबह और शाम को नियमित आरती होगी, जिसमें श्रद्धालु बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

    यात्रा बहाल होने के पहले ही दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शिवखोड़ी पहुंचने की संभावना है। स्थानीय दुकानदारों और होटल संचालकों ने यात्रियों के स्वागत के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

    यह भी पढ़ें- Ramban Triple Murder Case: अनिल ने क्यों की अपनी प्रेमिका और उसके बच्चों की हत्या? पुलिस पूछताछ में खुलासा

    श्राइन बोर्ड का अनुमान है कि शुरुआती दिनों में श्रद्धालुओं की भीड़ सामान्य से कहीं अधिक होगी। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी भी जारी की है, जिसमें उन्हें यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

    टैक्सी ऑटो चालकों ने ली रहता की सांस

    यात्रा शुरू होने की खबर से स्थानीय व्यापारियों और टैक्सी-ऑटो चालकों में भी खुशी की लहर है। उनका कहना है कि यात्रा बंद रहने से उनकी रोज़ी-रोटी पर असर पड़ा था, लेकिन अब यात्रा शुरू होने से कारोबार और आमदनी में फिर से रौनक लौट आएगी। श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी भी जारी की है। इसमें कहा गया है कि यात्री हल्का सामान लेकर आएं, मौसम के अनुसार कपड़े पहनें, बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और यात्रा मार्ग पर प्रशासन द्वारा लगाए गए सुरक्षा व चिकित्सा शिविरों का लाभ लें।

    यह भी पढ़ें- श्रीनगर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कुख्यात तस्कर की 50 लाख की संपत्ति जब्त

    रविवार 14 सितंबर से शिवखोड़ी यात्रा भी शुरू कर दी जाएगी। श्रद्धालु बेफिक्र होकर भोले बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे इसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे। यात्रा के दौरान श्रद्धालु प्रशासन द्वारा जारी दिशा निर्देश का पालन करें। निधि मलिक, वाइस चेयरमैन शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड व डीसी रियासी