Ramban Triple Murder Case: अनिल ने क्यों की अपनी प्रेमिका और उसके बच्चों की हत्या? पुलिस पूछताछ में खुलासा
रामबन जिले में प्रेम प्रसंग के चलते एक महिला और उसके दो बच्चों की हत्या कर दी गई। पुलिस ने 72 घंटे में मामले को सुलझाते हुए आरोपी अनिल कुमार को गिरफ्त ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। प्रेम संबंध कभी-कभी इंसान को किस हद तक अपराध की अंधेरी राह पर ले जा सकते हैं, इसका ताजा उदाहरण रामबन जिले में सामने आया।
जहां प्रेम प्रसंग के चलते महिला और उसके दो मासूम बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई। तीनों शव जब बनिहाल के रतनबास में पुलिया के नीचे बरामद हुए तो इलाके में सनसनी फैल गई थी। इस चर्चित एवं सनसनीखेज ट्रिपल मर्डर के मामले को पुलिस ने रिकार्ड 72 घंटों में सुलझाकर हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
बीते 8 सितंबर को बनिहाल पुलिस थाने को सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-44 पर रतनबास पुलिया के नीचे तीन अज्ञात शव पड़े हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को सुरक्षित किया और फारेंसिक टीम को बुलाकर जांच शुरू कर दी और तीनों अज्ञात शवों को कब्जे में ले लिया।
यह भी पढ़ें- डोडा में कर्फ्यू का चौथा दिन: सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के प्रयास जारी
शवों पर गले में कपड़े से कसने के निशान साफ नजर आ रहे थे। जो उनकी हत्या की और इशारा कर रहे थे।बाद में तीनों मृतकों की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी धनमती देवी(30), उसकी बेटी सुहानी(9) और बेटा यश (5) के रूप में हुई।
वहीं इस खौफनाक ट्रिपल मर्जर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पूरे रामबन में यह चर्चा का विषय बन गया। मामला पूरी तरह ब्लाइंड था, लेकिन पुलिस ने तकनीकी, खुफिया और खबरिया नेटवर्क के साथ परिस्थिति जन्य वैज्ञानिक साक्ष्यों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया।
इससे लिए एसएसपी रामबन और एएसपी रामबन की देखरेख में गठित विशेष जांच टीम ने कड़ी मेहनत के बाद पुलिस को 72 घंटों में इस सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने वाले का पता लगा कर मामले को सुलझा लिया।
जिसके बाद पुलिस ने आखिरकार हत्या के आरोप में बिहार के पश्चिमी चंपारण निवासी अनिल कुमार पुत्र सुधीर साहनी को मीर बाजा (कुलगाम) से गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, कुख्यात तस्कर की 50 लाख की संपत्ति जब्त
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपित ने पुलिस के समक्ष हत्या करने का अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस के अनुसार अनिल कुमार का धनमती एक ही इलाके से थे। धनमती के पति की मौत हो चुकी थी। पिछले करीब डेढ़ वर्ष से प्रेम धनमति और अनिल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था।
अनिल इस रिश्ते को खत्म करना चाहता था, लेकिन महिला इसके लिए तैयार नहीं थी। जिसके चलते उससे पीछा छुड़ाने के लिए अनिल ने महिला और उसके दोनों बच्चों की हत्या कर दी और शवों को पुलिया के नीचे फेंक दिया।
रामबन पुलिस की त्वरित कार्रवाई और पेशेवर जांच से यह गुत्थी महज 72 घंटों में केस का पर्दाफाश कर आरोपित को गिरफ्तार करने की हर कोई सराहना कर रहा है।
यह भी पढ़ें- लद्दाख स्काउट्स के सिवांग ने सिल्क रूट अल्ट्रा मैराथन में दिखाया दम, चुनौतियां पार कर राष्ट्र को गौरवान्वित किया

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।