Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे पर स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर भड़के ग्रामीण, विधायक से पूछा- क्या उनकी जान की कीमत कोई नहीं?

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 04:41 PM (IST)

    जम्मू-पुंछ हाईवे पर सियोट पीएचसी में विधायक ठाकुर रणधीर सिंह के दौरे पर ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पर गुस्सा जताया। विशेष रूप से 108 एंबुल ...और पढ़ें

    Hero Image
    विधायक ने एंबुलेंस सेवा बहाल करने और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सुंदरबनी। जम्मू-पुंछ नेशनल हाईवे पर स्थित प्राइमरी हेल्थ सेंटर (पीएचसी) सियोट के दौरे पर पहुंचे विधायक ठाकुर रणधीर सिंह को स्थानीय लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। इस दौरान ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और 108 एंबुलेंस की अनुपस्थिति को लेकर जोरदार रोष जताया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रामीणों ने बताया कि यह अस्पताल हाईवे पर स्थित है और यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, ऐसे में 24 घंटे एंबुलेंस की उपलब्धता अनिवार्य है। लोगों ने बताया कि पहले 24 घंटे एंबुलेंस तैनात रहती थी, लेकिन पिछले कुछ समय से उसे यहां से एंबुलेंस को स्थानांतरित किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की यह लापरवाही लोगों की जान जाने का सबब बन सकती है।

    यह भी पढ़ें- सुंदरबनी में बारिश से तबाही: कई गांवों में घरों में पड़ी दरारें, खतरा महसूस कर रहे लोगों को सुरक्षित आश्रय की दरकार

    स्थानीय भाजपा नेता अनिल खजूरिया ने बताया कि कुछ दिन पहले यहां तैनात 108 एंबुलेंस को किसी ओर जगह भेज दिया गया। जिससे मरीजों को आपातकाल में गंभीर मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग के इस रवैये से तो यही स्पष्ट होता है कि उनकी नजर में यहां के लोगों की जान की कोई कीमत नहीं है।

    लोगों ने चेतावनी दी कि यदि आठ दिन के भीतर एंबुलेंस सेवा को दोबारा अस्पताल में बहाल नहीं किया गया तो वे सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेंगे। भाजपा नेता अशोक चिब ने बताया पीएचसी सयोट में एंबुलेंस की कमी सिर्फ स्वास्थ्य सुविधा का सवाल नहीं बल्कि सीधे तौर पर ग्रामीणों की जान से जुड़ा मुद्दा बन गया है।

    यह भी पढ़ें- Ramban Triple Murder Case: अनिल ने क्यों की अपनी प्रेमिका और उसके बच्चों की हत्या? पुलिस पूछताछ में खुलासा

    भाजपा नेता ने उठाए अन्य मुद्दे

    दौरे के दौरान भाजपा नेता अनिल खजूरिया ने भी विधायक को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि हालिया बारिश से क्षेत्र की सड़कों को भारी नुकसान पहुंचा है। कई गांवों के रास्ते पूरी तरह टूट चुके हैं और लोगों को आवागमन के लिए बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

    इसके साथ ही उन्होंने बिजली और पेयजल सप्लाई की अनियमितताओं को भी प्रमुख समस्या बताया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बारिश से क्षेत्र के कई लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा है जिसमें कच्चे मकान गिर गए हैं कुछ लोगों के पक्के मकान में दरारें पड़ गई हैं लोग परेशान हैं। 

    विधायक ठाकुर रणधीर सिंह ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि एंबुलेंस सेवा की बहाली के लिए स्वास्थ्य विभाग से तुरंत संपर्क किया जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सड़कों, घरों की मरम्मत व जरूरी कार्यों को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

    यह भी पढ़ें- डोडा में कर्फ्यू का चौथा दिन: सुरक्षा व्यवस्था कड़ी, शांति और सुरक्षा का माहौल बनाए रखने के प्रयास जारी