माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए तैयार हो जाएं, श्राइन बोर्ड जल्द करेगा यात्रा शुरू करने की घोषणा
माँ वैष्णो देवी यात्रा का मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है और जल्द ही यात्रा शुरू हो सकती है। श्राइन बोर्ड शुक्रवार या शनिवार तक घोषणा कर सकता है। 16 दिनों से यात्रा स्थगित होने के कारण कटड़ा में सन्नाटा पसरा है दुकानदार भक्तों का इंतजार कर रहे हैं। शारदीय नवरात्रों में भवन को सजाने की तैयारी है।

राकेश शर्मा, जागरण, कटड़ा। मां के भक्तों की इंतजार की घड़ियां समाप्त होने को हैं। बहुत जल्द मां भगवती अपने भक्तों को चिट्ठियां डाल अपने दरबार में हाजरी देने के लिए आमंत्रण भेजेंगी। जी हां, माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग का मरम्मत कार्य अंतिम चरण में है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो शुक्रवार या शनिवार को श्राइन बोर्ड यात्रा आरंभ करने की घोषणा कर सकता है।
मां वैष्णो देवी भवन परिसर के साथ अन्य धार्मिक स्थलों की साफ सफाई तथा रंग रोगन का कार्य तेजी से जारी है। वहीं श्राइन बोर्ड का अधिकतर स्टाफ भी तैनात कर दिया गया है। अधिकारिक सूत्रों की माने तो श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इसी सप्ताह के अंत में मां वैष्णो देवी की यात्रा आरंभ करने की एलान कर सकता है।
अगर बाण गंगा या फिर अर्द्धकुंवारी मार्ग पर भूस्खलन वाले स्तर पर अगर थोड़ा बहुत कार्य रह भी जाता है तो भी बोर्ड यात्रा नए ताराकोट मार्ग से शुरू कर सकता है। जैसे ही पारंपरिक मार्ग पर सभी कार्य पूरे हो जाएगा वह मार्ग भी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- लेह में पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक का 35 दिन का उपवास शुरू, लद्दाख मुद्दों पर सरकार को जगाने की कोशिश
सूत्रों की माने तो श्री माता वैष्णो देवी श्राईन बोर्ड द्वारा यात्रा से सुचारु करने को लेकर लगभग सभी तैयारियां कर ली गई हैं। आवश्यक कार्य भी पूरे कर लिए गए हैं। किसी भी समय मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू करने की घोषणा हो सकती है।
16वें दिन भी माता वैष्णो देवी यात्रा रही बाधित
माता वैष्णो देवी यात्रा को स्थगित हुए आज बुधवार को 16 दिन हो गए हैं। यात्रा बंद होने की वजह से अाधार शिविर कटड़ा से लेकर माता वैष्णो देवी के भवन तक सुनसानी छाई हुई है। बाजार बंद है और होटल भी खाली पड़े हुए हैं। स्थानीय दुकानदार, होटल व रेस्तरां मालिक भी अपने भक्तों का इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है कि बोर्ड जल्द से जल्द कार्य पूरा करे और यात्रा शुरू करने की घोषणा करे ताकि वे इस आर्थिक मंदी के दौर से निकाल पाएं। यह यात्रा बीते 26 अगस्त से बंद है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के जिला डोडा में बने तनावपूर्ण हालात; कर्फ्यू लगाया, संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात
शारदीय नवरात्र में जगमगाएगा माता का भवन
मां वैष्णो देवी के पारंपरिक मार्ग पर अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में भूस्खलित क्षेत्र को ठीक करने को लेकर कार्य लगातार जारी है। मार्गों को पूरी तरह से साफ किया जा चुका है। बुनियादी ढांचे को दुरुस्त करने को लेकर कार्य युद्धस्तर पर जारी है। श्राईन बाेर्ड का भी यही प्रयास है कि काम को जल्द पूरा किया जाए ताकि आगामी शारदीय नवरात्रों में आधार शिविर कटड़ा से लेकर भवन तक मार्ग को सजाने का काम समय पर शुरू किया जा सके।
प्रयास रहेगा कि हर साल की तरह इस बार भी यह उत्सव धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाए। फिलहाल श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अधिकारिक तौर पर यात्रा शुरू करने को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है जिससे असमंजस भी बना हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।