जम्मू-कश्मीर के जिला ऊधमपुर में खराब मौसम में बड़े हादसे का शिकार होने से बची यात्री बस, पहाड़ी से टकराई, सभी सुरक्षित
ऊधमपुर के कोघ इलाके में आज सुबह एक बड़ा हादसा टल गया। यात्रियों से भरी बस पहाड़ से टकरा गई जिससे बस में अफरा-तफरी मच गई। मुख्य द्वार बंद होने के कारण यात्री खिड़कियों से बाहर निकले। गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने भी लोगों के बाहर निकलने में मदद की।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर। जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीर दूर कोघ इलाके में बुधवार सुबह यात्रियों से भरी बस बड़े हादसे का शिकार होने से बच गई। बस के पहाड़ के साथ टकराते ही बस के अंदर चीख पुकार मच गई।
बस के पलटने बाहर निकलने का द्वार बंद हो गया था और यात्री आनन फानन में बस की खिड़की और चालक के द्वार से बाहर निकले। वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी अनुसार सुबह के समय बस नंबर जेके14बी-3979 ऊधमपुर से रामनगर के लिए निकली। बस यात्रियों से भरी हुई थी और बहुत तेज बारिश भी हो रही थी। जब बस कोघ इलाके में पहुंची तो अचानक से चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पहाड़ के साथ टकरा कर रुक कई।
बस के रुकते ही पूरा इलाका यात्रियों की चीख पुकार से गंजूने लगा। मौके से गुजर रहे लोग मदद को पहुंच गए। बस के पहाड़ी के साथ टकराने के बाद यात्रियों के लिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया। घबराए और परेशान यात्री बस की खिड़कियों और चालक के द्वार से बाहर निकलने लगे। मौके पर मौजूद लोगों ने भी लोगों के बाहर निकलने में मदद की।
कुछ समय के बाद सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए थे। इस दुर्घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोटें नहीं लगी थी। अगर यह पहाड़ी के साथ टकराने के बजाए दूसरी तरफ चली जाती तो काफी जान माल का नुकसान हो सकता था।
जानकारी मिलने पर रामनगर पुलिस स्टेशन की एक टीम भी मौके पर पहुंच गई। जब पुलिस ने चालक से दुर्घटना का कारण पूछा तो उसने बताया कि अचानक ही सामने से एक तेज गति में गलत साइड चल रही मेटाडोर आई।
यह भी पढ़ें- Ladakh Accident: लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैन्य कर्मी बलिदान, 3 अधिकारी घायल
मैंने बस को मेटाडोर से टक्कर से बचाने के लिए ही पहाड़ की तरफ मोड़ दिया। अगर ऐसा नहीं करता तो दोनों वाहनों की टक्कर हो सकती थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।