Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू के गट्टारू हत्याकांड में फरार आरोपियों के घरों के बाहर पुलिस ने चस्पा किए कोर्ट नोटिस, ज्यूल चौक में की गई थी हत्या

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 07:24 PM (IST)

    जम्मू के ज्यूल चौक में हुए गटारू हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर पुलिस ने कोर्ट में पेश होने का नोटिस चस्पा किया है। खौफ गैंग के सरगना विक्की खौफ समेत कई आरोपियों को भगोड़ा घोषित करने की तैयारी है। पुलिस ने लोगों से सूचना देने की अपील की है।

    Hero Image
    गटारू की हत्या खौफ गैंग ने वर्चस्व और पुरानी रंजिश के चलते की थी।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू के ज्यूल चौक में हुए बहुचर्चित गटारू हत्याकांड में फरार आरोपितों के घरों के बाहर नवाबाद पुलिस ने कोर्ट में पेश होने के नोटिस चस्पा कर उनके परिवारवालों को उन्हें कोर्ट में पेश होने को कहा। यदि आरोपित कोर्ट में पेश नहीं होंगे तो उन्हें भगोड़ा करार कर दिया जाएग।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में फरार आरोपियों में खौफ गैंग का सरगना विकास सलाथिया उर्फ विक्की खौफ, पुत्र रवींद्र सिंह निवासी मंडी घरोता, गुडा सलाथिया, विजयपुर, जिला सांबा, मुख्य शूटर विक्रमजीत सिंह निवासी गांव फतेहपुर, छाबल रोड, अमृतसर (पंजाब), हाल में ही नरवाल पाईन, सतवारी, जिला जम्मू और बोधराज उर्फ गुग्गी निवासी गांव शहजादपुर, तहसील रामगढ़, जिला सांबा शामिल है।

    यह भी पढ़ें- Ladakh Accident: लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैन्य कर्मी बलिदान, 3 अधिकारी घायल

    पुलिस ने इन आरोपियों के स्थायी व वर्तमान पते पर धारा 84 बीएनएसएस के अंतर्गत नोटिस चस्पा किए हैं। इसके साथ ही उनके स्थानीय क्षेत्रों में ढोल नगाड़ों के साथ मुनादी कर सार्वजनिक घोषणा भी की गई, जिसमें उन्हें न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होने और जांच में शामिल होने का आदेश दिया गया।

    पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी को इन फरार आरोपियों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो निकटतम पुलिस स्टेशन में तुरंत सूचित करें। यदि कोई व्यक्ति इनकी मदद या पनाह देता पाया गया, तो उसके खिलाफ भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस पूरी कानूनी प्रक्रिया का नेतृत्व एसएचओ नवाबाद दीपक पठानिया ने किया।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 24 वर्ष बाद सोफी को गैर इरादतन दोषी करार देकर सुनाई 5 साल की सजा, 2 लाख का जुर्माना भी किया

    गटारू हत्याकांड : शहर के ज्वेल चौक में 21 जनवरी को सुमित जंडियाल उर्फ गटारू की गोली मार कर हत्या कर दी थी। सुमित जंडियाल को गटारू गैंग का सरगना बताया जाता है। खौफ गैंग ने इस हत्या का षड्यंत्र अपराध की दुनिया में वर्चस्व बनाने के लिए दिया था। ,गटारू गैंग से आनलाइन सट्टे और रियल इस्टेट के गौरखधंधे में पुरानी रंजिश और मारे गए अपने साथियों का बदला देने के लिए रचा था। खौफ गैंग का सरगना विक्की इन दिनों मलेशिया में बैठ कर अपना गैंग चला रहा है।