Ladakh Accident: लद्दाख में सेना के वाहन पर गिरी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैन्य कर्मी बलिदान, 3 अधिकारी घायल
पूर्वी लद्दाख में दुरबुक के पास एक सैन्य काफिले के वाहन पर चट्टान से पत्थर गिरने की दुर्घटना हुई। लेह स्थित फायर एंड फ्यूर कॉर्प्स के अनुसार घटना 30 जुलाई 2025 को सुबह लगभग साढ़े 11 बजे हुई। बचाव कार्य जारी है। दुर्घटना में एक अधिकारी सहित कम से कम चार जवान घायल हुए हैं।

डिजिटल डेस्क, जम्मू। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में बुधवार को सैन्य वाहन पर चट्टान गिरने से से दो लेफ्टिनेंट कर्नल समेत दो सैन्यकर्मी बलिदान हुए हो गए। इस सड़क हादसे में तीन अधिकारी घायल भी हुए हैं।
बलिदान हुए सैनिकों की पहचान सेना की 14 सिंध हार्स के लेफ्टिनेंट कर्नल भानु प्रताप सिंह मनकोटिया व लांस दफादार नायक दलजीत सिंह के रूप में हुई है। वहीं हादसे में घायल हुए अधिकारियों की पहचान मेजर मयंक शुभम, मेजर अमित दीक्षित व कैप्टन गौरव के रूप में हुई है।
यह हादसा उस समय हुअा जब सेना की कान्वाय के साथ जा रहा सेना का एक स्कार्पियो वाहन पहाड़ी से गिरी एक चट्टान की चपेट में आ गया। । यह हादसा बुधवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे के करीब पूर्वी लद्दाख के दुरबुक के पास हुआ। सेना के वाहनों का काफिला चोंगताश जा रहा था।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट ने 24 वर्ष बाद सोफी को गैर इरादतन दोषी करार देकर सुनाई 5 साल की सजा, 2 लाख का जुर्माना भी किया
सेना के स्कार्पियों वाहन का अगला हिस्सा चट्टान गिरने के कारण पूरी तरह से दब गया था। सेना के जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वाहन से भू स्खलन के दौरान पत्थर, मलबा हटाकर वाहन में सवार सभी सैन्य कर्मियों को बाहर निकाला। इस हादसे में दो सैन्य कर्मी बलिदान हो गए। वहीं घायल हुए सैनिकों को बेहतर इलाके के लिए लेह के 153 अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है।
सेना की उत्तरी कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा व लद्दाख की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने वाली सेना की फायर एंड फ्यूरी कोर के जीओसी लेफ्टिनेंट जनरल हितेश भल्ला ने लद्दाख में देशसेवा करते हुए बलिदान देने वाले सैन्यकर्मियों की वीरता को सलाम किया है।
यह भी पढ़ें- एटीएम कैश गबन मामला में स्पेशल क्राइम विंग जम्मू ने कोर्ट में पेश की चार्जशीट, 9 लाख की हेराफेरी से जुड़ा है मामला
उन्होंने बलिदान हुए सैन्य कर्मियों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना भी जताई है। लद्दाख के पीआरओ डिफेंस लेफ्टिनेंट कर्नल पीएस सिद्धू ने सड़क हादसें में दो सैन्यकर्मियों के बलिदान होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी यह जानकारी नही मिल पाई है कि बलिदान हुए अधिकारी कहां के रहने वाले हैं।
(पीटीआई इनपुट के साथ)
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।