Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारामूला मेडिकल कॉलेज के लिए ब्लड कैरियर वैन की खरीद में देरी, जीएमसी प्रिंसिपल ने बताई वजह

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 05:53 PM (IST)

    सरकारी मेडिकल कॉलेज बारामूला में 36 लाख रुपये की ब्लड कैरियर वैन की खरीद में देरी हो रही है जबकि धनराशि स्वीकृत हुए नौ महीने हो चुके हैं। नीति आयोग अनुदान के तहत यह वैन अस्पताल में रक्त की व्यवस्था को आसान बनाने के लिए थी। एम्बुलेंस की कमी के बीच डायलिसिस मशीनें खरीदी गईं लेकिन वैन का अधिग्रहण नहीं हो पाया।

    Hero Image
    जीएमसी प्रिंसिपल ने खरीद प्रक्रिया में बाधाओं को देरी का कारण बताया।

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। धनराशि स्वीकृत होने के लगभग नौ महीने बाद भी सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बारामूला के लिए 36 लाख रुपये मूल्य की ब्लड कैरियर वैन अभी तक नहीं खरीदी जा सकी है, जो प्रशासनिक देरी को दर्शाता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज़िला प्रशासन ने आकांक्षी ज़िलों के लिए नीति आयोग अनुदान के तहत फरवरी में धनराशि स्वीकृत की थी। इस वैन का उद्देश्य अस्पताल को विभिन्न स्थानों पर रक्त की व्यवस्था करने और रोगियों की देखभाल को आसान बनाने में सहायता करना था। हालांकि, समय बीतने के बावजूद, यह अभी तक नहीं खरीदी जा सकी है।

    यह भी पढ़ें- एनसीबी ने किया नशीले पदार्थों की तस्करी का पर्दाफाश, 14.660 किलोग्राम चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

    एम्बुलेंस की कमी का सामना कर रहा जीएमसी बारामूला

    एक अधिकारी ने बताया कि जीएमसी बारामूला पहले से ही एम्बुलेंस की कमी का सामना कर रहा था। उपायुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान, अधिकारियों ने डायलिसिस मशीनों और रक्त वाहक वैन का अनुरोध किया था। अधिकारी के अनुसार उपायुक्त ने डायलिसिस मशीनों के लिए 1 करोड़ रुपये और रक्त वाहक वैन के लिए 36 लाख रुपये मंजूर किए थे।

    डायलिसिस मशीनें खरीदी गईं, लेकिन वैन नहीं

    अधिकारी ने बताया कि जेएंडके मेडिकल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड के माध्यम से सात नई डायलिसिस मशीनें सफलतापूर्वक खरीदी गईं, वैन का अधिग्रहण नहीं किया गया है। उनके अनुसार, देरी आंशिक रूप से जीईएम पोर्टल के बजाय मोटर गैरेज के माध्यम से खरीद के विकल्प के कारण है, जिसके परिणामस्वरूप कई बाधाएं और फिर से निविदा प्रक्रिया हुई। अधिकारी ने कहा, "9 महीने बीत चुके हैं, और 36 लाख रुपये अप्रयुक्त हैं। इससे नीति आयोग से आगे के अनुदानों को जारी करने पर भी असर पड़ा है।"

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में सेब के बाद अब धान की फसल प्रभावित; पैदावार में 40-50 प्रतिशत की गिरावट, किसानों की आजीविका खतरे में

    जीएमसी प्रिंसिपल ने दी जानकारी

    जीएमसी के प्रिंसिपल ने कहा, "यह किसी छोटी-मोटी वस्तु की खरीद का मामला नहीं है जिसे सड़क किनारे किसी विक्रेता से खरीदा जा सकता है। हम इसे मोटर गैराज के माध्यम से खरीद रहे हैं। इस प्रक्रिया में कई बाधाओं का सामना करना पड़ा।

    हमें कई बार दोबारा टेंडर करना पड़ा।" उन्होंने कहा, "रक्तदान के लिए वैन खरीदने की लागत उसके लिए उपलब्ध धनराशि से ज़्यादा होती है, इसलिए मोटर गैराज ने एक सामान्य वैन खरीदने और ज़रूरत के हिसाब से उसमें बदलाव करने का फैसला किया है।"

    यह भी पढ़ें- लेह हिंसा मामले में बड़ा फैसला, 26 लोगों को मिली जमानत, दर्जनों लोग अभी भी गिरफ्तारी से बच रहे