Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit के लिए सज रहा श्रीनगर, पर्यटन और सांस्कृतिक विरासत को पूरी दुनिया के सामने लाने की तैयारी

    By Jagran NewsEdited By: Sonu Gupta
    Updated: Fri, 20 Jan 2023 04:57 PM (IST)

    जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक की मेजबानी के लिए श्रीनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों को सजाया-संवारा जा रहा है। यह पहली बार है जब जम्मू कश्मीर में जी20 की कोई बैठक हो रही है। यह बैठक मई में होनी है।

    Hero Image
    जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक की मेजबानी के लिए श्रीनगर तैयार

    राज्य ब्यूरो, जम्मू: जी20 शिखर सम्मेलन की बैठक की मेजबानी के लिए श्रीनगर और इसके आसपास के क्षेत्रों को सजाया-संवारा जा रहा है। यह पहली बार है जब जम्मू कश्मीर में जी20 की कोई बैठक हो रही है। यह बैठक मई माह में होनी है। इस सम्मेलन के जरिये केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में सकारात्मक बदलाव को पूरी दुनिया के सामने रखने की तैयारी में है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रदेश सरकार भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहती है। इसलिए पर्यटन समेत प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को सामने रखा जाएगा। कश्मीर के मंडलायुक्त पांडुरंग के पोले ने वीरवार को श्रीनगर में प्रमुख सड़कों और इनके किनारों पर स्थित पार्कों, प्रमुख स्थलों, सरकारी भवनों और निर्माणाधीन स्थलों का दौरा किया।

    यह भी पढ़ें - Bharat Jodo Yatra: टी-शर्ट छोड़ जैकेट में नजर आए राहुल गांधी, बारिश के बीच कठुआ से शुरू की भारत जोड़ो यात्रा

    डल की साज-सज्जा के निर्देश जारी

    पोले ने श्रीनगर हवाई अड्डे पर अधिकारियों की एक बैठक भी ली और फुटपाथों समेत डल की साज-सज्जा के निर्देश जारी किए। उन्होंने सड़क के किनारे होर्डिंग लगाने के अलावा लकड़ी के खंभे, जंग लगे प्लांट गार्ड, लटकते केबल तार और अनावश्यक डिवाइडर और मलबे को हटाने के लिए कहा।

    सरकारी भवनों और व्यावसायिक भवनों की दीवारों की रंगाई-पुताई भी की जाए। उन्होंने पेड़ों की छंटाई, सजावटी हरे पौधों को लगाने, मुरझाये पेड़ों को हटाने का निर्देश दिया।

    जी20 शिखर सम्मेलन के पहले संबंधित एजेंसियों द्वारा जिन सड़कों को सुधारा जाना है, उनमें श्रीनगर हवाई अड्डे से एसकेआइसीसी मार्ग, रेजीडेंसी रोड, बुलेवार्ड रोड, होटल ललित, होटल ताज और नेहरू गेस्ट हाउस की ओर जाने वाली सड़कें, पार्कों की ओर जाने वाली सड़कें शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें - Baramulla News: बर्फीले पानी में ग्रामीणों पैदल करते थे नाला पार, सेना ने एक दिन में बनाया पुल

    यह भी पढ़ें - Jammu News: राजौरी में आईईडी बरामदगी मामले में जांच शुरू, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह