Jammu News: राजौरी में आईईडी बरामदगी मामले में जांच शुरू, लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
जम्मू में आईईडी की बरामदगी को लेकर जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों को सतर्क रहने को कहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। राजौरी के एडिशनल एसपी ने भी सतर्कता बरतने की सलाह दी है।

जम्मू। 20 जनवरी, पीटीआई: सुरक्षा एजेंसियों ने इस सप्ताह की शुरुआत में राजौरी शहर में एक आईईडी बरामद होने की जांच शुरू की है। साथ ही आम लोगों को सतर्क रहने को कहा है।
आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि विभिन्न खुफिया एजेंसियों की टीमों ने राजौरी शहर के खेओरा इलाके में उस जगह का दौरा किया, जहां मंगलवार शाम को एक आईईडी बरामद कर निष्क्रिय किया गया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच शुरू हो गई है और विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है।
Jammu-Kashmir में भारत जोड़ो यात्रा का स्वागत करने पैदल चलकर लखनपुर पहुंचे प्रदेश के वृद्धजन
राजौरी के एडिशनल एसपी विवेक शेखर शर्मा ने कहा कि हमने लोगों विशेष रूप से दुकानदारों और स्ट्रीट वेंडर्स को अतिरिक्त सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध वस्तु को देखने पर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करने की सलाह दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।