Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दीवाली से पहले कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 43 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 03:14 PM (IST)

    कश्मीर में पुलिस ने दीवाली से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। उत्तरी कश्मीर में सक्रिय इस नेटवर्क के ...और पढ़ें

    पुलिस ने कश्मीर से 43 करोड़ का नशीला पदार्थ और एक वाहन बरामद किया है। प्रतिकात्मक तस्वीर

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने नशामुक्त कश्मीर अभियान को जारी रखते हुए उत्तरी कश्मीर में सक्रिय नशा तस्करों के जाल को तोड़ते हुए इसके आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।

    उनके पास से 43 करोड़ का नशीला पदार्थ और एक वाहन बरामद किया है। इस नेटवर्क के सरगना मीर साहब और इसमें शामिल एक महिला कूरियर व उनके कुछ अन्य साथी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने एक दल का गठन किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    21 अक्टूबर मिला था इस नेटवर्क का पहला सुराग

    पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस नेटवर्क का पहला सुराग 21 अक्टूबर 2024 को मिला था। बारामुला पुलिस ने विशेष सूचना पर खानपोरा में नेशनल हाईवे पर नाके के दौरान एलओसी के साथ सटे उड़ी मे जंबूरा पट्टन के रहने वाले नाजिम दीन टस्स को पकड़ा था। उसके पास से एक प्लास्टिक का बैग मिला था, जिसमें 519 ग्राम हेरोइन मिली।

    यह भी पढ़ें- J&K News: कुपवाड़ा से आतंकियों का मददगार गिरफ्तार, चावल की बोरी में ले जा रहा था हथियार

    उसे उसी समय गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह डाउन-टाउन श्रीनगर में रहने वाले एक अज्ञात आदमी जिसे वह सिर्फ मीर साहब के नाम से जानता है, के लिए काम करता है।

    तलाशी के दौरान मिली 475 ग्राम हेरोइन

    मीर के निर्देशानुसार, उसने टंगडार कुपवाड़ा के रहने वाले वकार अहमद ख्वाजा के साथ मिलकर 17 अक्टूबर 2024 को श्रीनगर में नूरा अस्पताल के पास से एक महिला से हेरोइन की एक खेप ली थी। इसके बाद उन्होंने यह हेरोइन मारुति एर्टिगा (जेके09/5822) में छिपाई और श्रीनगर से हंदवाड़ा पहुंचे।

    हंदवाड़ा में नशीला पदार्थ उन्होंने अपने स्थानीय नेटवर्क में आगे बिक्री और आपूर्ति के लिए बांटा। यह कार वकार अहमद ख्वाजा की थी। पुलिस ने नाजिम से मिले सुरागों के आधार पर एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वकार अहमद को हंदवाड़ा बाईपास पर उस समय पकड़ा, जब वह अपनी कार में कहीं जा रहा था। उस समय उसकी कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 475 ग्राम हेरोइन मिली।

    मंजूर अहमद के घर से मिले 1701 ग्राम हेरोइन

    वकार ने अपने एक अन्य साथी मंजूद अहमद बट का नाम लिया। मंजूर अहमद बट हंदवाड़ा के साथ सटे मरथगाम का रहने वाला है। मंजूर अहमद को भी गिरफ्तार किया गया और फिर उसकी निशानदेही पर उसके घर से 1701 ग्राम हेरोइन के चार पैकेट मिले। यह पैकेट उसने आलमारी में छिपा रखे थे।

    तीनों से मिली जानकारी के आधार पर करनाह और हंदवाड़ा में दो जगह से पांच और नशा तस्करों को पकड़ा गया। करनाह में सज्जाद अहमद गोरसी, मोहम्मद इस्माइल गोरसी, माजिद अहमद शेख और निसार अहमद बडान को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 2.884 किलो हेरोइन जैसा नशीला पदार्थ मिला है जबकि हंदवाड़ा में जावेद अहमद सोफी को 465 ग्राम ब्राउन शूगर जैसे नशीले पदार्थ संग पकड़ा गया है।

    बरामद नशीले पदार्थ की कीमत 43 करोड़ के करीब है। इस नेटवर्क के कथित सरगना मीर साहब और उसकी महिला कूरियर व अन्य साथियों को पकड़ने के लिए एक अभियान चलाया गया है।

    यह भी पढ़ें- पुलवामा में ग्रेनेड हमलों की फिराक में था आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार; पास से मिले खतरनाक हथियार