Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलवामा में ग्रेनेड हमलों की फिराक में था आतंकी, सुरक्षाबलों ने किया गिरफ्तार; पास से मिले खतरनाक हथियार

    Updated: Wed, 30 Oct 2024 10:33 AM (IST)

    पुलवामा में सुरक्षाबलों ने एक स्थानीय आतंकी को गिरफ्तार किया है। आतंकी की पहचान दानिश बशीर उर्फ मौलवी के रूप में हुई। वह पुलवामा के साथ सटे डांगरपोरा का रहने वाला है। बता दें कि दानिश पुलवामा में सिलसिलेवार ग्रेनेड हमले की फिराक में था। उसके पास से 10 ग्रेनेड और पांच बैटरी बरामद हुई हैं। सुरक्षाबलों ने उसके साथियों को पकड़ने के लिए भी एक दल बनाया है।

    Hero Image
    ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया आतंकी दानिश बशीर उर्फ मौलवी

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में मंगलवार को सुरक्षाबल ने एक स्थानीय आतंकी को गिरफ्तार कर सिलसिलेवार ग्रेनेड हमलों के षड्यंत्र को विफल कर दिया। इस आतंकी के अन्य साथियों को चिह्नित किया जा रहा है। पकड़ा गया आतंकी दानिश बशीर उर्फ मौलवी है। वह पुलवामा के साथ सटे डांगरपोरा का है। उसके पास से 10 ग्रेनेड व पांच बैटरी मिली हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेनेड हमले का रच रहा था षड्यंत्र

    सेना की खुफिया इकाई (एमआई) को अपने तंत्र से पता चला था कि पुलवामा का एक युवक कुछ दिन पहले ही आतंकी बना है। वह कुछ अन्य युवकों को भी आतंकी संगठन में भर्ती करने में लगा है। वह सिलसिलेवार ग्रेनेड हमलों को अंजाम देने का एक षड्यंत्र भी रच रहा है।

    इसके आधार पर एमआई ने उसके बारे में कुछ और अहम सुराग जुटाए और फिर पुलिस, सीआरपीएफ व 55 आरआर के जवानों के साथ मिलकर पुलवामा में सर्कुलर रोड पर नाका लगाया। नाका पर जवानों ने एक स्कूटी पर सवार युवक को रुकने का संकेत किया। स्कूटी सवार ने स्कूटी की गति तेज कर भागने का प्रयास किया, लेकिन नाकाम रहा।

    तलाशी में मिलीं 10 ग्रेनेड और पांच बैटरियां

    जवानों ने उसे पकड़ लिया और स्कूटी की तलाशी ली। तलाशी में 10 ग्रेनेड और पांच बैटरियां मिलीं। उसने यह सारा सामान स्कूटी की सीट के नीचे बड़ी चतुराई से छिपाया हुआ था। स्कूटी सवार को उसी समय गिरफ्तार कर निकटवर्ती पुलिस स्टेशन ले जाया गया।

    अधिकारियों ने बताया कि ग्रेनेड के साथ पकड़ा गया युवक दानिश बशीर है। वह धर्मांध कट्टर मानसिकता से ग्रस्त है। उसकी गिरफ्तारी से दक्षिण कश्मीर में सिलसिलेवार ग्रेनेड हमलों का एक षड्यंत्र विफल हो गया है। सीमा पार बैठे उसके हैंडलर के अलावा कश्मीर में सक्रिय उसके कुछ अन्य साथियों को भी चिह्नित किया जा रहा है। उसके स्थानीय साथियों को पकड़ने के लिए एक दल बनाया गया है। इस मामले में जल्द ही कुछ और लोगों को पकड़ा जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- आतंकी हमले में मंदिर क्षतिग्रस्त, लेकिन शिवलिंग को नहीं हुआ नुकसान; भारत-पाक युद्ध के समय बना था शिवालय

    सेना की एंबुलेंस पर हुई थी गोलीबारी

    सोमवार यानी 28 अक्टूबर को भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के अखनूर सेक्टर केरी बट्टल इलाके में आतंकियों (Akhnoor Terrorist Attack) ने सेना की एंबुलेंस पर गोलीबारी की थी। हमले के बाद सेना के जवानों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया। इस आतंकी हमले को तड़के 6:30 बजे अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी हमले वाले दिन सीमा पार से घुसपैठ किए थे।

    यह भी पढ़ें- JK News: बड़े हमले के लिए सुई-धागे से लेकर एम-4 कार्बाइन तक लाए थे आतंकी, पाकिस्तान का था पूरा साथ