Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kashmir Film Tourism: कश्मीर में लाइट्स, कैमरा और एक्शन की गूंज, फिर लौट रही फिल्मी बहार

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 01:08 PM (IST)

    कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के सफल संचालन के बाद फिल्म पर्यटन फिर से शुरू हो गया है। घाटी में फिल्म और म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशक आ रहे हैं। पहलगाम हमले के बाद शूटिंग पर रोक लग गई थी लेकिन अब दक्षिण सिनेमा के एक प्रोडक्शन हाउस ने श्रीनगर और गुलमर्ग में शूटिंग की है। उम्मीद है कि अमरनाथ यात्रा के बाद शूटिंग में और तेज़ी आएगी।

    Hero Image
    सुरक्षा में सुधार के बाद फिल्मनिर्माताओं का रुझान बढ़ रहा है, कई नए प्रोजेक्ट शुरू होने की संभावना। फाइल फोटो।

    राज्य ब्यूरो, जागरण, श्रीनगर। श्री अमरेश्वर धाम की जारी तीर्थयात्रा का सफल संचालन कश्मीर में पर्यटन क्षेत्र के लिए संजीवनी साबित हो रहा है। पर्यटकों की आमद बढ़ने के साथ साथ, कश्मीर में फिल्म पर्यटन भी बहाल होने लगा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वादी के विभिन्न इलाकों में फिल्म और म्यूजिकल वीडियो की शूटिंग के लिए संबधित निर्माता-निर्देशक व अन्य लोग पहुंचने लगे हैं। हालांकि कई पर्यटनस्थल जो फिल्म शूटिंग के लिहाज से महत्वपूर्ण हैं, अभी सुरक्षा कारणों से बंद हैं।

    कश्मीर में शूटिंग के लिए न सिर्फ बालीवुड से बल्कि दक्षिण भारत के टालीवुड से जुड़े लोग आ रहे हैं। पंजाबी और भोजपुरी फिल्म निर्माता भी घाटी मे बीते दिनों अपने प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए शूटिंगस्थल देखकर लौटे हैं। इनमें से अधिकांश ने गुलमर्ग, सोनमर्ग, श्रीनगर, पहलगाम के विभिन्न इलाकों का दौरा किया है और अपनी फिल्म के कथानक के आधार पर शूटिंगस्थलों का चयन किया है।

    यह भी पढ़ें- दिल्ली के जंतर-मंतर तक पहुंची जम्मू-कश्मीर को राज्य दर्जा दिलाने की मांग, राहुल गांधी भी प्रदर्शन में हो सकते हैं शामिल

    उल्लेखनीय है कि 1989 में कश्मीर में आतंकी हिंसा का दौर शुरू होने से पहले बालीवुड के किसी भी फिल्म निर्माता औरअभिनेता के लिए कश्मीर पसंदीदा शूटिगस्िाल होता था। हालांकि कश्मीर में आतंकी हिंसा के दौर में भी फिल्मों की शूटिंग हुई,लेकिन उन्हें उंगलियों पर गिना जा सकता है और उनके कुछेक सीन ही यहां फिल्माए गए थे।

    अलबता, 2021 में फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों को घाटी में शूटिंग के लिए आकर्षित करने हेतु उपराज्यपाल प्रशासन ने फिल्म नीति लागू की। इसके परिणामस्वरूप, प्रमुख अभिनेताओं द्वारा फिल्म के दृश्यों, विज्ञापनों, गीतों और यूट्यूब वीडियो की शूटिंग शुरू हुई,लेकिन गत अप्रैल में बैसरन पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने इस पर रोक लगा दी।

    पहलगाम हमले से पहले ग्राउंड जीरो का हुआ था प्रीमियर

    पहलगाम हमले से एक हफ़्ते पहले, बालीवुड अभिनेता इमरान हाशमी की थ्रिलर फ़िल्म, ग्राउंड जीरो का प्रीमियर श्रीनगर में हुआ था। यह फ़िल्म प्रेमियों के लिए, और ख़ुद बालीवुड के लिए भी, चार दशकों के बाद, श्रीनगर में किसी फ़िल्म का प्रीमियर होने वाला पहला महत्वपूर्ण आयोजन था। हालात में सुधारके बाद बाद अब फिर कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग शुरू हो चुकी है। बीते सप्ताह बालीवुड निर्देशक दानिश रेंज़ू और उनकी टीम ने श्रीनगर में शूटिंग की।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में डेंगू ने दी दस्तक, अब तक 21 मरीजों में पुष्टि; मलेरिया विभाग ने निपटने के लिए शुरू किया अभियान

    गुलमर्ग में फिल्माए गए कुछ दृश्य

    पहलगाम हमले के बाद फिर से शुरू हुई कुछ शूटिंग में से यह एक थी। एक प्रमुख कश्मीरी फिल्म निर्माता जावेद गोरा के अनुसार, दक्षिण सिनेमा के एक प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में श्रीनगर और गुलमर्ग में एक फिल्म के कुछ दृश्यों की शूटिंग की है। यह शूटिंग पहलगाम में हुए भीषण हमले के बाद तीन महीने के ब्रेक के बाद हुई है। गोरा ने कहा कि जिस तरह से एक बार फिर कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है। उससे हमें उम्मीद हैकि श्री अमरनाथ की यात्रा के बाद इसमें और तेजी आएगी।

    अमरनाथ यात्रा के सफल संचालन से कम हुआ डर

    जम्मू कश्मीर सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के अनुसार, श्री अमरेश्वर धाम की तीर्थयात्रा के सफल संचालन ने लोगों में उस डर को हटाने में बहुत मदद की है जो बैसरन पहलगाम हमले के कारण पैदा हुआ था। बहुत से फिल्म निर्माताओं ने फिल्म शूटिंग के लिए संपर्क किया है। स्थानीय सिनेमाटोग्राफर आफाक ने कहा कि बैसर पहलगाम हमला हुए तीन माह बीत चुके हैं।

    सुरक्षा परिदृश्य में व्यापक सुधार

    हालात अब पूरी तरह बदल गए हैं सुरक्षा परिदृश्य में व्यापक सुधार आया है, लोगों में सुरक्षा एवं विश्वास की भावना स्पष्ट महसूस होती है। ऐसे में युसमर्ग, दुधपत्थरी समेत कई ऐसे इलाके जो फिल्म शूटिंग के लिहाज से अत्यंत खूबसूरत हैं, अभी बंद हैं।अगर उन्हें खोल दिया जाए तो यहां फिल्मवालों का मेला लग जाएगा। हमें उम्मीद है कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा इस विषय में जल्द ही कोई फैसला लेंगे। उन्होंने बताया कि पहलगाम हमले के कारण यहां अक्षय कुमार की फिल्म वेलकम थ्री की शूटिंग रद हो चुकी है, उसके अब दोबारा यहां होने की उम्मीद की जा सकती है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में बाढ़ जैसे हालात, सभी स्कूल बंद... अगले 72 घंटे रहेंगे मुश्किल भरे, हेल्पलाइन नंबर जारी

    कश्मीर में आने वाले दिनों में तेज होगा शूटिंग का दौर

    स्थानीय फिल्म निमाता निर्देशक इरशाद बशीर ने कहा कि आने वाले महीनों में कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग में तेजी आएगी। अभी कुछ दिन पहले देश के एक नामी प्रोडक्शन हाउस की एक टीम ने शूटिंग के लिए गुलमर्ग का दौरा किया है। उसने अपनी शूटिंग के लिए गुलमर्ग में तीन जगहों को चिह्नित किया है। कुछ अन्य फिल्म प्रोडक्शन हाउस की टीमें भी कश्मीर में आयी हुई हैं। उन्होंने बताया कि एक प्रोडक्शन हाउस ने दूधपथरी में शूटिंग की योजना बनाई है,लेकिन लेकिन सुरक्षा कारणों से इसे स्थगित करना पड़ा। हमने टीम को बताया कि अमरनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद प्रशासन द्वारा लोकेशन खोलने की उम्मीद है। 

    comedy show banner
    comedy show banner