Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कश्मीर में ठंड से थोड़ी राहत, गुलमर्ग सहित इन जगहों पर माइनस में पारा; आने वाले दिनों में जारी रहेगी बर्फबारी

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Sun, 08 Dec 2024 07:57 AM (IST)

    Kashmir Weather News कश्मीर में सर्दी ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। श्रीनगर का तापमान -2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि पहलगाम में -4.3 ड ...और पढ़ें

    बारामुला में एक पौधे पर पानी ऐसे जम गया मानो बर्फ का फूल खिला हो (फोटो- जागरण)

    पीटीआई, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather Today कश्मीर में शनिवार को ठंड से कुछ राहत मिली क्योंकि घाटी में न्यूनतम तापमान बढ़ गया लेकिन हिमांक बिंदु से नीचे बना रहा। श्रीनगर शहर का तापमान शून्य से 2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो पिछली रात के न्यूनतम तापमान शून्य से 4.1 डिग्री सेल्सियस से अधिक है। वहीं, दक्षिण कश्मीर में घाटी के प्रवेश द्वार शहर काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहलगाम में अब तक का सबसे कम तापमान

    पहलगाम पर्यटन स्थल (जो वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए आधार शिविरों में से एक है) में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। यहां का तापमान पिछली रात शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस नीचे था, जो इस मौसम में अब तक का सबसे कम तापमान है।

    मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि कुपवाड़ा में शून्य से 3.6 डिग्री सेल्सियस नीचे और कोकेरनाग में शून्य से 2.2 डिग्री सेल्सियस नीचे तापमान दर्ज किया गया।

    आने वाले दिनों में बर्फबारी की संभावना

    मौसम विभाग ने कहा कि 8 और 9 दिसंबर को जम्मू संभाग के कुछ मैदानी और पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले कुछ स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। 10-14 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा, जबकि 15-16 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी की संभावना है।

    यह भी पढ़ें- Weather: दिल्ली-एनसीआर में आज बारिश का अलर्ट, यूपी में चलेगी शीतलहर; कश्मीर-हिमाचल में हिमपात की चेतावनी

    ठंड में भी नहीं रुक रहे श्रद्धालुओं के कदम

    वर्तमान में जारी सर्दी के मौसम में ठंडी हवा के बावजूद श्रद्धालुओं की मां वैष्णो देवी की यात्रा जारी है। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी का सामना फिलहाल नहीं करना पड़ रहा है। श्रद्धालुओं को घोड़ा, पिट्टू पालकी के साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा, बैटरी कार सेवा, रोपवे केवल कार सेवाएं उपलब्ध हो रही हैं।

    हालांकि, यात्रा मार्ग पर चल रही ठंडी हवा के कारण श्रद्धालुओं को थोड़ी परेशानी हो रही है। इसके बावजूद श्रद्धालु गर्म कपड़े पहन मां वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहे हैं। वर्तमान में 13000 से 17000 के मध्य श्रद्धालु मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटडा पहुंच रहे हैं।

    वहीं जानकारों का मानना है कि नव वर्ष के आगमन को लेकर जारी माह के दूसरे पखवाड़े में मां वैष्णो देवी की यात्रा में एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। सर्दी के मौसम को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से गर्म पानी के साथ ही कंबल आदि का उचित इंतजाम किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Haryana Weather: हिसार में बीती इस सीजन की सबसे ठंडी रात, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना; पढ़ें मौसम का हाल