Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूं ही नहीं कहलाता धरती का स्वर्ग...कश्मीर की सुंदरता के कायल जॉन अब्राहम, वेदा फिल्म की करने आए थे शूटिंग; कह दी ये बात

    By naveen sharmaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 03:28 PM (IST)

    कश्मीर के प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय लोगों की आतिथ्य भावना का बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम भी कायल हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर शानदार है यह किसी के भीतर भी रूमानियत और रूहानियत का अहसास जगा देगा। जॉन अब्राहम ने कहा कि मेरे लिए कश्मीर कभी न भूलने वाला अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैं यहां माहौल जिनता खूबसूरत है यहां के लोग भी उतने ही अच्छे हैं।

    Hero Image
    कश्मीर की सुंदरता के कायल जॉन अब्राहम

    राज्य ब्यूरो,  श्रीनगर।  Jammu-Kashmir News: कश्मीर के प्राकृतिक सौंदर्य और स्थानीय लोगों की आतिथ्य भावना का बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम भी कायल हैं। उन्होंने कहा कि कश्मीर शानदार है, यह किसी के भीतर भी रूमानियत और रूहानियत का अहसास जगा देगा। बस , एक बात का ध्यान रखें,हमें इसके इसी अहसास को बनाए रखना है और उसके लिए जरुरी है कि यहां का पर्यावरण संरक्षित रखे। यहां प्लास्टिक का कचरा न फैले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वेदा की शूटिंग पर आए थे जॉन अब्राहम 

    अपनी आगामी फिल्म वेदा की शूटिंग का चार दिवसीय शेडयूल पूरा करने के बाद आज दोपहर को श्रीनगर से मुंबई के लिए रवाना हुए जॉन अब्राहम ने कहा कि मेरे लिए कश्मीर कभी न भूलने वाला अनुभव है। उन्होंने कहा कि मैं यहां माहौल जिनता खूबसूरत है, यहां के लोग भी उतने ही अच्छे हैं।

    अब्राहम ने लोगों से कश्मीर आने का किया आग्रह

    इससे पूर्व बीते मंगलवार को इंटरनेट मीडिया की सोशल साइट एक्स पर जम्मू कश्मीर पर्यटन विभाग ने उनका एक वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने देश विदेश के लोगों से कश्मीर में आने का आग्रह करते हुए कहा कि एक बार कश्मीर की सुंदरता को आकर देखिए। स्थानीय लोगों की अतुलनीय आतिथ्य भावना का आनंद और अनुभव लें।

    यह भी पढ़ें- UP के दंपति ने जम्मू में महाजन एजेंसी के साथ की धोखाधड़ी, स्कीम का झांसा देकर ठगे 3.25 करोड़ रुपये; दोनों गिरफ्तार

    'कश्मीर अविश्वसनीय रूप से सुंदर'

    जॉन अब्राहम ने कहा कि कश्मीर अविश्वसनीय रूप से सुंदर है। विदेशियों सहित आसपास के लोगों को न केवल शूटिंग के लिए बल्कि इस घाटी की सुंदरता का अनुभव करने के लिए यहां आना चाहिए। स्थानीय लोग गर्मजोशी से भरे और मेहमाननवाज हैं। उन्होंने घाटी की सुंदरता और इसके पर्यावरण के संरक्षण के महत्व पर जोर देते हुए आगंतुकों को खुली जगहों पर प्लास्टिक व अन्य कचरा न फैलाने की सलाह भी दी।

    यह भी पढ़ें-  अब आसानी से कर सकेंगे भैरो बाबा के दर्शन, घाटी के लिए रोपवे की ऑनलाइ बुकिंग शुरू; पहले ही दिन 200 लोगों ने उठाया लाभ