UP के दंपति ने जम्मू में महाजन एजेंसी के साथ की धोखाधड़ी, स्कीम का झांसा देकर ठगे 3.25 करोड़ रुपये; दोनों गिरफ्तार
क्राइम ब्रांच जम्मू की वित्तीय अपराध विंग ने 3.25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में वाराणसी उत्तर प्रदेश मौजूदा समय में नई बस्ती के रामपुरा में रह रहे दंपती के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। साथ ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने मैसर्स महाजन एजेंसी के साथ स्कीम का झांसा देकर करोड़ों रुपयों की ठगी की है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। Jammu Crime News: क्राइम ब्रांच जम्मू की वित्तीय अपराध विंग ने 3.25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में वाराणसी उत्तर प्रदेश, मौजूदा समय में नई बस्ती के रामपुरा में रह रहे दंपती के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। क्राइम ब्रांच ने भ्रष्टाचार निरोधक विशेष न्यायालय में मुनीष वर्मा व उसकी पत्नी बबिता के खिलाफ चार्जशीट पेश की है।
महाजन एजेंसी की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला
क्राइम ब्रांच केस के मुताबिक मैसर्स महाजन एजेंसी के सन्नी डोगरा की ओर से शिकायत दर्ज करवाई गई। शिकायत में कहा गया कि महाजन एजेंसी पिछले तीस साल से ऊधमपुर में एफएमसीजी का व्यापार कर रही है, जिसमें नमकीन, स्नैक्स व अन्य सामान आता है।
वारणसी के दंपति ने स्कीम का झांसा देकर ठगी की
वर्ष 2020 में वाराणसी की कंपनी मैसर्स साई एग्रो फूड इंडस्ट्री के मालिक मुनीष वर्मा व बबिता ने एक स्कीम निकाली, जिसमें 500 यूनिट की खरीद करने पर आकर्षित छूट दी जा रही थी।
इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए महाजन एजेंसी ने 3.25 लाख रुपये का ऑर्डर दिया, लेकिन पैसा लेने के बाद उन्हें सामान नहीं मिला। बार-बार तकाजा करने पर भी उन्हें न तो सामान मिला और न ही पैसा वापस मिला।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बैठा हिजबुल कमांडर कर रहा आतंकी फंडिंग, हर माह दिए 15 हजार रुपये; पूरे JK में तैयार किया मजबूत नेटवर्क
दंपति को किया गिरफ्तार
शिकायत पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने प्रारंभिक जांच की तो वित्तीय ठगी का मामला सामने आया।इसी बीच आरोपितों ने जम्मू-कश्मीर हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत हासिल कर ली थी, लेकिन जमानत की शर्त के अनुसार उन्होंने जांच में सहयोग नहीं किया। इस पर क्राइम ब्रांच ने उनकी गिरफ्तारी का वारंट हासिल किया और उन्हें हिरासत में लेते हुए केस की चार्जशीट पेश की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।