Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब आसानी से कर सकेंगे भैरो बाबा के दर्शन, घाटी के लिए रोपवे की ऑनलाइन बुकिंग शुरू; पहले ही दिन 200 लोगों ने उठाया लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Thu, 14 Dec 2023 02:34 PM (IST)

    Maa Vaishno Devi Yatra मां वैष्णो देवी के भवन पर भैरो घाटी तक केबल कार से आने-जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की नई व्यवस्था शुरू कर दी है। पहले दिन बुधवार को 204 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठाया। ऑनलाइन बुकिंग करवाने वालों को केबल कार सेवा की हार्ड कॉपी दिखानी पड़ेगी या फिर मोबाइल पर बुकिंग दिखाकर लाभ उठा सकता है।

    Hero Image
    अब आसानी से कर सकेंगे भैरो बाबा के दर्शन, घाटी के लिए रोपवे की ऑनलाइ बुकिंग शुरू

    राकेश शर्मा, कटड़ा। Maa Vaishno Devi Yatra:  मां वैष्णो देवी के भवन पर भैरो घाटी तक केबल कार से आने-जाने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की नई व्यवस्था शुरू कर दी है। पहले दिन बुधवार को 204 श्रद्धालुओं ने ऑनलाइन बुकिंग का लाभ उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिदिन दो हजार श्रद्धालु कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग 

    प्रतिदिन 2000 श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग का प्रविधान रखा है। पहले श्रद्धालुओं को भारी भीड़ से जूझने के बाद टिकट मिलती थी। बता दें कि बीते मंगलवार को उपराज्यपाल तथा श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष मनोज सिन्हा ने केबल कार सेवा की ऑनलाइन बुकिंग की घोषणा की थी।

    श्रद्धालुओं को मिलती रहेगी तत्काल बुकिंग

    हालांकि, पहले की तरह श्रद्धालुओं को निरंतर तत्काल बुकिंग उपलब्ध होती रहेगी। इसके लिए अलग से काउंटर के साथ गेट स्थापित किया है। ऑनलाइन बुकिंग करवाने वालों को केबल कार सेवा की हार्ड कॉपी दिखानी पड़ेगी या फिर मोबाइल पर बुकिंग दिखाकर लाभ उठा सकता है।

    ऑनलाइन बुकिंग होगी एक घंटे के लिए वैध

    श्राइन बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऑनलाइन बुकिंग करवाने वाले श्रद्धालुओं को समय सीमा से एक घंटे पहले भवन पर केबल कार कार्यालय में संपर्क करना होगा। अगर किसी कारण श्रद्धालु समय पर नहीं पहुंचता है तो उसकी टिकट निरस्त मानी जाएगी।

    किराया मात्र ₹100 रुपये

    भैरव घाटी आने-जाने के लिए ₹100 किराया रखा है। श्रद्धालुओं को को दो घंटे के भीतर दर्शन करने के उपरांत केबल कार से भवन पर रवाना होना पड़ेगा। केबल कार छूटने के उपरांत श्रद्धालुओं को पैदल या घोड़ा पिट्ठू अथवा पालकी का सहारा लेकर भवन पर आना पड़ेगा।

    तीन से चार मिनट में पहुंच जाएंगे भैरव घाटी

    भवन पर श्रद्धालु केबल कार से मात्र तीन से चार मिनट के भीतर भैरव घाटी पहुंच रहे हैं। सर्दियों में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 तक श्रद्धालुओं को यह सेवा उपलब्ध है। गर्मियों में सुबह 7:00 से शाम 6:00 तक यह सेवा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाई जाती है। केबल कार में 45 श्रद्धालु सवार होते हैं। यह अत्याधुनिक केबल कार वातानुकूलित है। पूरी तरह से सेंसर युक्त कोच के दरवाजे पूरी तरह से ऑटोमेटिक हैं।

    यह भी पढ़ें- पाकिस्तान में बैठा हिजबुल कमांडर कर रहा आतंकी फंडिंग, हर माह दिए 15 हजार रुपये; पूरे JK में तैयार किया मजबूत नेटवर्क

    श्राइन बोर्ड न श्रद्धालुओं की सुविधा बढ़ाने का किया फैसला

    श्रद्धालुओं की सुविधाओं में बढ़ोतरी करते हुए श्राइन बोर्ड ने फैसला किया है कि केबल कार सेवा के लिए अब श्रद्धालु ऑनलाइन अग्रिम बुकिंग भी करवा सकते हैं और यह सेवा तत्काल प्रभाव से लागू कर दी है। ताकि श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। -अंशुल गर्ग, सीईओ श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड

    यह भी पढ़ें-   UP के दंपति ने जम्मू में महाजन एजेंसी के साथ की धोखाधड़ी, स्कीम का झांसा देकर ठगे 3.25 करोड़ रुपये; दोनों गिरफ्तार