Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन और एक्स-रे मशीनें लगीं, वाहनों को तेजी से निकालने में मिलेगी मदद

    By Jagran NewsEdited By: Himani Sharma
    Updated: Sun, 02 Jul 2023 09:43 PM (IST)

    Jammu-Kashmir श्रीनगर अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन और एक्‍स-रे मशीनें लगा दी हैं। इससे यात्रियों को सामान की जांच में लंबा इंतजार करने से छुटकारा मिलेगा। हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार हवाई अड्डे पर अब एक्स-रे मशीनों की संख्या 10 हो गई है। इससे सामान और यात्री वाहनों को तेजी से निकालने में मदद मिलेगी। श्रीनगर हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है।

    Hero Image
    श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तीन और एक्स-रे मशीनें लगीं

    जम्मू, राज्य ब्यूरो: भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण ने श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर सामान की जांच के लिए तीन और एक्स-रे मशीनें लगा दी हैं। इससे यात्रियों को सामान की जांच में लंबा इंतजार करने से छुटकारा मिलेगा। हवाई अड्डे के निदेशक के अनुसार हवाई अड्डे पर अब एक्स-रे मशीनों की संख्या 10 हो गई है। इससे सामान और यात्री वाहनों को तेजी से निकालने में मदद मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू कश्मीर में हैं दो प्रमुख हवाई अड्डे

    श्रीनगर हवाई अड्डा देश के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है। जम्मू कश्मीर में दो ही प्रमुख हवाई अड्डे हैं। इनमें एक जम्मू और दूसरा श्रीनगर में है। श्रीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा है। कश्मीर में भारी संख्या में पर्यटकों के आने के कारण यहां यात्रियों की भीड़ लगी रहती है।

    सामान की जांच जल्‍दी होने से लगेगा कम समय

    एक्स-रे मशीनें कम होने के कारण यात्रियों को अपने सामान को क्लीयरेंस दिलाने के लिए समय लगता था। उन्हें कतारों में खड़े होना पड़ता था। इस कारण गेट के बाहर भी भीड़ रहती थी। अब तीन नई मशीनें लगने से सभी को राहत मिलेगी और सामान की जांच जल्दी होने से समय कम लगेगा।