Photos: यहीं तो जन्नत है... कश्मीर में बर्फबारी देख खुशी से झूम उठे पर्यटक, ये तस्वीरें आपका भी दिल जीत लेंगी
jammu kashmir Snowfall Photos कश्मीर की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। श्रीनगर और कश्मीर के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबा ...और पढ़ें

साहिल मीर, श्रीनगर। Jammu Kashmir Snowfall: जम्मू-कश्मीर में अब मैदानी जगहों पर भी बर्फबारी शुरू हो गई है। पर्यटक स्नोफॉल का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। कई इलाकों में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। स्नोफॉल का नजारा देख पर्यटकों में खुशी की लहर है।
.jpeg)
फोटो दैनिक जागरण
शुक्रवार को श्रीनगर और कश्मीर के मैदानी इलाकों में शुक्रवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिससे घाटी बर्फ की चादर में लिपट गई और स्थानीय लोगों और पर्यटकों के चेहरे पर खुशी छा गई। स्नोफॉल से ढंकी 'घाटी' कितनी खूबसूरत लग रही है। वह आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं।

फोटो कैप्शन: बर्फबारी के बाद एक टूरिस्ट स्पॉट का दृश्य (पीटीआई)
वहीं, मौसम को लेकर अधिकारियों ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में, मैदानी इलाकों सहित कश्मीर के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि सुबह ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई, जबकि दोपहर बाद श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में बर्फबारी हुई।

फोटो कैप्शन: बर्फ की सफेद चादर से ढंके हुए घाटी के इलाके (एएनआई)
बर्फबारी से खुश एक पर्यटक ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि कि यहां का नजारा देखने लायक है देखने लायक नजारा है। पर्यटक ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें श्रीनगर में बर्फबारी देखने को मिली। यह ऐसा लग रहा है कि जैसे सच ही नहीं है। उन्होंने कहा कि यह एक सपना सच होने जैसा है।

फोटो दैनिक जागरण
जब से मैदानी इलाकों में बर्फबारी शुरू हुई है, पर्यटकों में खुशी की लहर है। बीते शुक्रवार बड़ी संख्या में पर्यटक लाल चौक पहुंचे और जमकर स्नोफॉल का लुत्फ उठाया। हालांकि, बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में बर्फ इकट्ठा हो गई।

फोटो कैप्शन: बर्फबारी के बाद स्थानीय घरों पर जमी बर्फ की परत (एएनआई)
एक अन्य पर्यटक पंकज कुमार ने कहा कि वह अपने जीवन का सबसे अच्छा समय बिता रहे हैं। उन्होंने कहा कि बर्फबारी ने इस यात्रा को और भी यादगार बना दिया है। यह अद्भुत है। यह जादुई है। हम यहां आकर बहुत खुश हैं।

फोटो कैप्शन: जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी का लुत्फ उठाती महिला पर्यटक
श्रीनगर के अलावा गंदेरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में भी मौसम की पहली बर्फबारी दर्ज की गई।

फोटो दैनिक जागरण
अधिकारियों ने बताया कि गुलमर्ग के प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट, सोनमर्ग और पहलगाम के पर्यटक रिसॉर्ट, गुरेज, जोजिला अक्ष, साधना टॉप, मुगल रोड और बांदीपोरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में भी बर्फबारी दर्ज की गई।

फोटो कैप्शन: टूरिस्ट वाहन पर जमी बर्फ (एएनआई)
वहीं, घाटी में बर्फबारी के बाद कई तरह की समस्याएं भी पैदा हो गई हैं। ताजा बर्फबारी के बाद अधिकारियों ने बर्फ हटाने का अभियान शुरू कर दिया है।
.jpeg)
अभियान की निगरानी के लिए हर जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड बंद हो गया।
फोटोज़: दैनिक जागरण पत्रकार 'साहिल मीर'
यह भी पढ़ें- Himachal Heavy Snowfall: चारों तरफ बर्फ ही बर्फ, भारी बर्फबारी से जन जीवन अस्त-व्यस्त; घरों में कैद हुए लोग, PHOTOS
यह भी पढ़ें- Photos: श्रीनगर का 'लाल चौक' हुआ सफेद, स्नोफॉल में स्विट्जरलैंड से कम नहीं कश्मीर; पर्यटकों की हो गई मौज

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।