घाटी के स्कूल हुए बंद, इतने दिनों तक रहेगी सर्दियों की छुट्टी; मार्च-अप्रैल में होंगी 10वीं-12वीं की परीक्षाएं
जम्मू-कश्मीर में पहली से 12वीं तक के स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से सर्दियों की छुट्टियां शुरू हो गई हैं। पहले चरण में प्राइमरी स्कूल आज से 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। छठी से बारहवीं तक के स्कूल 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षक ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे और 10वीं 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं सर्दियों की छुट्टियों के बाद मार्च-अप्रैल में होंगी।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: घाटी में पहली से 12 कक्षा तक के सरकारी व मान्यता प्राप्त स्कूलों में चरणबद्ध तरीके से होने वाले सर्दियों के अवकाश आज यानी सोमवार से शुरू हो गए हैं और पहले चरण के तहत आज प्रथम से लेकर प्राइमरी स्तर के स्कूल बंद हो गए।
यह स्कूल 28 फरवरी 2025 को दुबारा खुलेंगे। इसी तरह छटी कक्षा से बारहवी कक्षा तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में सर्दियों के अवकाश 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2025 तक रहेगी।
ऑनलाइन उपलब्ध रहेंगे अध्यापक
बता दें कि इस संदर्भ में बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने पहले ही एक अधिसूचना जारी की थी। अधिसूचना के अनुसार 10 फरवरी को हायर सेकेंड्री तक के सभी स्कूलों के अध्यापकों को अपने-अपने संबंधित स्कूलों में रिपोर्ट करने के आदेश दिए गए हैं ताकि वह 10वीं,11वीं तथा 12वीं कक्षाओं की ली जाने वाली परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकें।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सीमा पार से घुसपैठ की ताक में बैठे आतंकी, जवानों ने नापाक मंसूबों को रोकने के लिए किए विशेष इंतजाम
साथ ही अध्यापकों को यह भी हिदायत दी गई है कि वह अपने विद्यार्धियों को पाठ्यक्रम में आने वाले दिक्कतों को दूर करने के लिए ऑनलाइन उपलब्ध रहें।
अवकाश के बाद होंगी 10वीं, 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं
बता दें कि घाटी में बनी नई सरकार के आग्रह पर मार्च-अप्रैल सेशन को फिर से अक्टूबर-नवंबर सेशन में तबदील करने के बाद सरकारी व निजी स्कूलों में 8वीं कक्षाओं तक की परीक्षाएं अक्टूबर-नवंबर में ही ली गई और उनके परिणाम भी घोषित किए गए।
यह भी पढ़ें- 'हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी, जो हिंदू धर्म को...', महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के बयान पर भड़की BJP, कह दी बड़ी बात
अब केवल 10वीं,11वीं तथा 12वीं कक्षाओं की परीक्षाएं ही हैं, जो सर्दियों के अवकाश के बाद मार्च-अप्रैल में कराई जाएगी। शिक्षा मंत्री सकीना इट्टू ने अगले वर्ष यानी 2025 से उक्त कक्षाओं की परीक्षाएं भी अक्टूबर-नवंबर सेशन के दौरान ही करवाने की घोषणा की है।
सनद रहे कि घाटी तथा जम्मू (Jammu Kashmir News) के विंटर जोन के तहत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों में भीषण सर्दी के चलते प्रतिवर्ष दिसंबर में ही सर्दियों के अवकाश होते हैं और मार्च में इन संस्थानों में कामकाज बहाल किया जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।