Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में धमकी के बीच श्रीनगर-बारामूला हाईवे पर संदिग्ध बैग में मिला विस्फोटक, बम निरोधक दस्ते ने किया नष्ट

    बारामूला श्रीनगर राजमार्ग पर पलहालन पट्टन के पास संदिग्ध बैग मिली है। बैग में आईईडी होने की आशंका है। इसके बाद यातायात निलंबित कर दिया गया है। बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। वहीं सोमवार सुबह दिल्ली के कुछ स्कूलों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी जिसके बाद हड़कंप मच गया। स्कूलों को धमकी ई-मेल के जरिए दी गई थी।

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra Updated: Mon, 09 Dec 2024 09:25 AM (IST)
    Hero Image
    श्रीनगर- बारामूला हाईवे पर मिला संदिग्ध बैग, विस्फोटक होने की आशंका (फोटो- ANI)

    एएनआई, बारामूला। जम्मू-कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुआ है। बारामूला श्रीनगर राजमार्ग पर पलहालन पट्टन के पास संदिग्ध बैग मिली है। बैग में विस्फोटक बरामद हुआ है। इसके बाद यातायात निलंबित कर दिया गया था। बम निरोधक दस्ता बुलाया गया। बम निरोधक दस्ते ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिले में विस्फोटक को सुरक्षित धमाके से उड़ा नष्ट कर दिया। इसके बाद ही सड़क को आम वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली के स्कूलों को मिली बम की धमकी

    राजधानी दिल्ली के कई स्कूलों को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने मिली। जिसके बाद हड़कंप मच गया। आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल और पश्चिम विहार के जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के कई स्कूलों को बम की यह धमकी ई-मेल के जरिए मिली है।

    स्कूल प्रशासन ने धमकी मिलने के बाद तुरंत एहतियात के तौर पर बच्चों के परिजनों को सूचना देकर उन्हें उनके घर वापस भेज दिया गया और मामले की सूचना अग्निशमन और पुलिस को दी गई।

    यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir: सीमा पार से घुसपैठ की ताक में बैठे आतंकी, जवानों ने नापाक मंसूबों को रोकने के लिए किए विशेष इंतजाम

    घुसपैठ रोकने के लिए सुरक्षा बलों ने उठाया ये कदम

    जम्मू- कश्मीर में घुसपैठिओं के नापाक मंसूबों को नाकाम करने के लिए पुलिस, बीएसएफ, सेना और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने मजबूत सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। घुसपैठ के हर प्रयास को विफल करने के लिए पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने जरूरी निर्देश भी दिए हैं।

    खास कर सीमावती क्षेत्रों और पहाड़ी क्षेत्रों में उन संवेदनशील रास्तों, नदी-नालों और खड्डों पर डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने मातहत पुलिस अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिया है, जहां से घुसपैठ करने और संदिग्धों की आवाजाही की संभावना रहती है।

    जम्मू जोन के एडीजीपी ने की बैठक

    जम्मू- कश्मीर में घुसपैठ की गतिविधियां शुरू होने के संकेत खुफिया एजेंसियों से मिलने शुरू हो चुके हैं। लॉन्चिंग पैड पर घुपैठिए घुसपैठ करने को तैयार हैं। इसे देखते हुए जम्मू जोन के एडीजीपी आनंद जैन ने पांच दिसंबर को आतंकी गतिविधियों के मामले में संवेदनशील बने बिलावर, बनी के पहाड़ी क्षेत्र का दौरा किया और वहां पर इस मौसम में सुरक्षा ग्रिड मजबूत करने के लिए बैठकें की।

    यह भी पढ़ें- 'हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी, जो हिंदू धर्म को...', महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के बयान पर भड़की BJP, कह दी बड़ी बात