Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी, जो हिंदू धर्म को...', महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा के बयान पर भड़की BJP, कह दी बड़ी बात

    इल्तिजा मुफ्ती ने हिंदुत्व को बीमारी कहा है जिस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा का कहना है कि इल्तिजा ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और उन्हें माफी मांगनी चाहिए। इल्तिजा ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने हिंदुत्व की आलोचना की है हिंदू धर्म की नहीं। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व नफरत की भावना है।

    By vivek singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 08 Dec 2024 10:39 PM (IST)
    Hero Image
    इल्तिजा मुफ्ती के बयान से सियासी बवाल, बीजेपी ने की माफी की मांग।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। पीडीपी प्रधान महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को बीमारी कहने पर भड़की भाजपा ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना करारा देते हुए अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगने पर जोर दिया है।

    इल्तिजा ने रविवार को कहा कि 'हिंदुत्व' एक ऐसी बीमारी है, जो हिंदू धर्म को बदनाम कर रही है। भाजपा इसका इस्तेमाल अल्पसंख्यकों विशेषतौर पर मुस्लिमों की पीट-पीटकर कर हत्या व उत्पीड़न कर अपना वोट बैंक मजबूत करने के लिए कर रही है। इल्तिजा ने कहा है कि भगवान राम को शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए, क्योंकि असहाय नाबालिग मुस्लिम लड़कों को इसलिए चप्पलों से पीटा जाता है क्योंकि वे उनका नाम जपने से इनकार करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविंद्र रैना ने माफी की मांग की

    भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र रैना ने कहा है कि इल्तिजा मुफ्ती के हिंदुत्व को लेकर अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। उनका कहना है कि इल्तिजा ने छेड़छाड़ कर बनाई वीडियो पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की टिप्पणी की है। ऐसा मुस्लिमों व हिंदुओं के बीच दरार पैदा करने की साजिश के तहत किया जा रहा है।

    इल्तिजा ने एक्स पर एक मुस्लिम को पीटे जाने का वीडियो पोस्ट करते हुए कहा है कि हिंदुत्व एक ऐसी बीमारी है जिसने लाखों भारतीयों को पीड़ित करने के साथ भगवान के नाम को कलंकित किया है। बाद में, जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए इल्तिजा ने अपनी आपत्तिजनक टिप्पणी के सफाई देते हुए कहा कि भाजपा देश में हालात बिगाड़ रही है। उन्होंने कहा है कि हिंदुत्व व हिंदू धर्म के बीच एक बड़ा अंतर है। हिंदुत्व नफरत की भावना के बारे में है, जिसे विनायक दामोदर सावरकर ने विकसित किया। इसका उद्देश्य हिंदुओं का आधिपत्य स्थापित करना है।

    जय श्री राम का नारा, राम राज्य नहीं रह गया

    इल्तिजा ने कहा कि हिंदू धर्म भी इस्लाम की तरह धर्मनिरपेक्षता, प्रेम और करुणा को बढ़ावा देता है। इसे जानबूझकर विकृत न करें। मैंने हिंदुत्व की आलोचना की है और मैं अपने बयान पर कायम हूं। हिंदुत्व एक बीमारी है और हमारे पास है। इसका इलाज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जय श्री राम का नारा अब राम राज्य नहीं रह गया है। इसका इस्तेमाल मॉब लिंचिंग के दौरान हो रहा है।

    अपने एक अन्य ट्वीट पर इल्तिजा ने इसमें इस्लाम के बारे में की गई बातों पर बहुत नाराजगी है। इस्लाम के नाम पर जो बेहूदा हिंसा की गई है। वही सबसे पहले इस्लामोफोबिया का कारण बनी। आज हिंदू धर्म भी खुद को इस स्थिति में पाता है। इसका इस्तेमाल व दुरुपयोग अल्पसंख्यकों को पीट-पीटकर मारने व उन पर अत्याचार करने के लिए किया जा रहा है।

    वहीं जम्मू में रोहिंग्याओं की झुग्गियों में पानी, बिजली काटने पर इल्तिजा ने कहा कि ऐसा होना भाजपा की नफरत का प्रतीक है। भाजपा मुस्लिमों पर अत्याचार करना चाहती है। वे चाहे भारतीय हों या रोहिंग्या। उन्होंने कहा कि जम्मू के जगती में रह रहे कश्मीरी पंडितों की हालात भी रोंहिग्यां से कम बुरी नही है। वे लोग खस्ताहाल हैं। इसके लिए भाजपा जिम्मेदार है।

    मुसलमानों के खिलाफ बढ़ रहे अपराध

    इल्तिजा ने कहा है कि भारत हर किसी का है, चाहे आप मुस्लिम हों या हिंदू। वहीं मुस्लिमों पर हमलों पर इल्तिजा ने कहा कि सत्ताधारी दल के गुंडों का हौसला बढ़ गया है। वे उन्हें वोटबैंक मानते हैं। संभल में गत माह हुए बवाल पर पीडीपी नेता ने कहा कि हमारे देश में गुंडों कानून से खिलवाड़ कर रहे हैं। मुसलमानों के खिलाफ अपराध बढ़ गए हैं । हम वहां हुई हिंसा की निंदा करते हैं।

    वहीं इसपर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि 'राजनीति में मतभेद के चलते किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना गलत है। वहीं नेशनल कांफ्रेंस के रोहिंग्याओं की बिजली, पानी बहाल करने की कार्रवाई पर रविन्द्र रैना का कहना है कि उनके बांग्लादेश लौटने का समय आ गया है। म्यांमार के हालात में सुधार हुआ है व श्री लंका में रहने वाले रोहिंग्या अपने देश लौटने लगे हैं। ऐसे में जम्मू में रह रहे रोंहिग्या भी अब लौटें।